इस मार्च को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया इस मुकाबले में शहबाज खान की अगुवाई वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
ऐसा पहली बार हुआ है कि, इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान को अफगानिस्तान से हार मिली। 11 सालों के कड़े संघर्ष के बाद 10 टीम को पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तानी टीम से जीत प्राप्त की। इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 92 रन बनाए।
पाकिस्तानी टीम से जुड़े ये शर्मनाक रिकॉर्ड
92 रन बनाने के बाद पाकिस्तान का यह पांचवा सबसे कमजोर स्कोर रहा है। वही ऐसे नौवीं बार हुआ है कि जब पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने 100 रन से भी कम का स्कोर बनाया हो।
रन रेट के मामले में भी पाकिस्तान की ये दूसरे सबसे धीमी पारी रही है। अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने 4.6 के रनरेट से 92 रनों का स्कोर बनाया था।
Also Read: WPL 2023: ‘अब हमें फाइनल खेलने का इंतजार’, जीत के बाद गदगद हुई मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर
पाकिस्तान को 6 विकेट से मिली हार
पीएसएल के बाद खेले गए पहले इंटरनेशनल मुकाबले में टीम की कमान बाबर आजम की जगह शादाब खान को सौंपी गई। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम की तरफ से इमाद वसीम ने 32 गेंदों पर 18 रनों की पारी खेली वहीं साइम अयूब ने 15 गेंदों पर 17 रन बनाए।
इसी तरह अफगानिस्तान की टीम ने इस मुकाबले में 4 विकेट के नुकसान पर 98 गन बनाकर इस मुकाबले को जीता। अफगानिस्तान की टीम की तरफ से मोहम्मद नबी ने 38 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए। वहीं नजीब अद-दौलाह ने भी 23 गेंदों पर नाबाद 17 रनों की पारी खेली।