17 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 5 विकेट से जीतकर अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 10 विकेट के नुकसान पर 188 रन ही बना पाई।
केएल राहुल और जडेजा ने दिखाया अपना शानदार प्रदर्शन
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शुरुआती ओवर में कई बड़े झटके लगे। भारतीय टीम के टॉप 4 प्लेयर शुरुआती ओवर में ही आउट हो गए लेकिन पारी को संभालते हुए केएल राहुल ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया।
इस मुकाबले में केएल राहुल और जडेजा ने मिलकर पारी को संभालते हुए भारत को 5 विकेट से जीत दिलाई। इस मुकाबले में केएल राहुल ने 91 गेंदों पर 75 रनों की विस्फोटक पारी खेली। वहीं रविंद्र जडेजा ने भी 69 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 45 रन बनाए।
नई नवेली दुल्हन ने जमकर लुटाया प्यार
केएल राहुल की इस पारी को देखने के बाद उनकी नई नवेली दुल्हन उन पर प्यार लुटाते हुए नजर आई। राहुल की पारी को देखने के बाद आथिया शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने राहुल पर जमकर प्यार लुटाया।
अथिया शेट्टी द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। अथिया शेट्टी ने केएल राहुल की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि, एक इंसान जो हर मुश्किल को मात देकर वापसी करना जानता है इसी के साथ उन्होंने दिल वाला इमोजी भी पोस्ट किया है।