26 मार्च को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2022-23 सीजन के लिए सालाना केंद्रीय अनुबंध का ऐलान किया है। बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए इस सालाना अनुबंध में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ए प्लस कैटेगरी में अपनी जगह बरकरार रखी।

पिछले कुछ महीनों से जसवीर बुमराह अपनी चोट के कारण मैदान पर खेल नहीं पा रहे थे इसके बावजूद वह सालाना केंद्रीय अनुबंध में ए प्लस कैटेगरी में अपनी जगह बनाने में सफल रहे।

सोशल मीडिया यूजर्स ने जताई नाराजगी

पिछले साल खेले गए एशिया कप के बाद से जसप्रीत बुमराह ने एक भी मैच नहीं खेला है। हाल ही में उनकी पीठ की सर्जरी न्यूजीलैंड में हुई थी। ऐसे में वह अब भारत लौट आए हैं और रहैब कर रहे हैं। आपको बता दें कि, जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2023 और वर्ल्ड कप टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर है इसी के साथ ऐसा माना जा रहा है कि, वह 2023 में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप से भी बाहर हो सकते हैं।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड हर साल ए प्लस कैटेगरी में खिलाड़ियों को सैलरी के रूप में सालाना 7 करोड़ रुपए देती है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स इस बात पर नाराजगी जता रहे हैं। उनका कहना है कि, उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वह बुमराह को 7 करोड़ पर किस बात की मिल रहे हैं। इसी के साथ लोगों का कहना है कि, खिलाड़ी चोट की वजह से अधिकतर समय बहार रहते है। ऐसे में उन्हें इतनी सैलरी क्यों दी जा रही है।

Also Read: WPL 2023: फाइनल में हार के बाद टूट गयी दिल्ली की कप्तान, मेग लैनिंग, कहा- उन दोनों ने ही छिना मैच

ए प्लस कैटेगरी में इन खिलाड़ियों को किया शामिल

बीसीसीआई द्वारा जसप्रीत बुमराह को ए प्लस कैटेगरी में रखना सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आ रहा है उनका कहना है कि, जसप्रीत बुमराह इंटरनैशनल क्रिकेट से बाहर हैं। वह ए प्लस कैटेगरी में क्यों है उनकी जगह मोहम्मद शमी को शामिल करना चाहिए।

आपको बता दें कि, ए प्लस कैटेगरी में बीसीसीआई ने कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा को शामिल किया गया है। वहीं ए कैटेगरी में हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और अक्षर पटेल शामिल है।

Also Read: WPL 2023: ‘मुझे पता था कि मैं आखिर तक रही तो…’, प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद बोलीं साइवर ब्रंट

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *