इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है इससे पहले इंडिया के खिलाड़ियों की फिटनेस और वर्क लोन मैनेजमेंट को लेकर खूब बहस जारी हैं इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI ) सत्र से पहले फ्रेंचाइजी उनकी टीम इंडिया के अनुबंधित खिलाड़ियों पर बहुत बोझ ना डालने के लिए कहा है ताकि वह थके नहीं और इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए फाइनल तैयारी कर सकें।

31 मार्च से शुरू होगा IPL 2023

भारत में क्रिकेट का खुमार चरम पर रहता है। ऐसे में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है। इससे पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों की फिटनेस और वर्क लोड मैनेजमेंट को लेकर खूब बहस छिड़ चुकी है। इसका कारण पिछले कुछ समय में खिलाड़ियों के घायल होने के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वनडे कप का इस साल के अंत में होना है।

गौरतलब है कि क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सत्र से पहले फ्रेंचाइजियों को टीम इंडिया के अनुबंधित खिलाड़ियों पर बहुत ज्यादा बोझ ना डालने के लिए कहा है। ताकि वह थके बिना इंग्लैंड के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी कर सकें।

Also Read: 30 हजार रुपये के लिए मैदान पर धुआं काटते नज़र आएंगे बाबर आजम, अब खेलेंगे ये टूर्नामेंट

खिलाड़ियों से ज्यादा प्रैक्टिस ना करवाई जाए

BCCI विश्व कप 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट किए गए 20 खिलाड़ियों में गेंदबाजों को लेकर बीसीसीआई काफी चिंतित है और चाहती है कि कोई और खिलाड़ी चोटिल ना हो। वही बोर्ड 12 गेंदबाजों पर नजर बनाए रखी है और‌ साथ ही इस बात का ख्याल रखा जा रहा है कि सभी गेंदबाज नेट पर ज्यादा अभ्यास नहीं करेंगे।

आपको बता दें कि, बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के फिजियोथैरेपिस्ट नितिन पटेल और टीम इंडिया के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच शोहम देसाई ने इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी की प्रशिक्षकों और फिजियोथैरेपिस्ट को मीटिंग के दौरान यह संदेश दिया है कि खिलाड़ियों से ज्यादा प्रैक्टिस ना करवाई जाए।

ये खिलाड़ी नहीं बहा पाएंगे अपना पसीना

BCCI ने गेंदबाजों पर नजर बनाए रखी है। ऐसे में मोहम्मद सिराज (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)’ मोहम्मद समी (गुजरात टाइम्स)’ शार्दुल ठाकुर और उमेश यादव (कोलकाता नाइट राइडर्स)’ दीपक चहर (चेन्नई सुपर किंग्स) कुलदीप यादव और अक्षर पटेल (दिल्ली कैपिटल्स) रविंद्र चंद्र अश्विन और यजुवेंद्र चहल (राजस्थान रॉयल्स)’ और भुवनेश्वर कुमार’ उमरान मलिक’ और वाशिंगटन सुंदर (सनराइजर्स हैदराबाद) पर बीसीसीआई की निगाहें हैं। आपको बता दें कि भारत के प्रत्येक खिलाड़ियों की वर्क लोड मॉनिटरिंग रिपोर्ट एनसीए ने पहले ही फ्रेंचाइजी को दे दी है।

Also Read: WPL 2023: मुंबई की टीम ने रचा इतिहास, खिताब जीतने वाली बनी पहली टीम, फाइनल में दिल्ली को 7 विकेट से दी पटखनी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *