ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) इन दिनों मुंबई की गलियों में नजर आ रहे हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। इसी बीच फैंस के साथ ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने गली क्रिकेट का भी मजा लिया। उन्होंने गली क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो भी शेयर किया है जो फैंस को काफी पसंद आ रही है।
गली क्रिकेट का मजा ले रहे वॉर्नर
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ गली क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वॉर्नर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं। गली काफी तंग दिख रही है। एक तरफ से लोग गुजर रहे हैं और दूसरी तरफ गाड़ियां खड़ी हैं। उन्हीं सब के बीच वॉर्नर फैंस की गेंदबाजी पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
David Warner playing cricket with kids in Mumbai.
What a lovely character David Warner is! ❤️ pic.twitter.com/Z4OPYt5Oaa
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 15, 2023
टेस्ट सीरीज के दौरान इंजर्ड हुए थे वॉर्नर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर (David Warner) चोटिल हो गए थे। दरअसल दिल्ली टेस्ट के दौरान उन्हें सिर पर चोट लगी थी और वे दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए नहीं उतरे थे।
दूसरी पारी में कनकशन के तौर पर उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी ने ली थी। वहीं दो टेस्ट मैच में उनका प्रदर्शन भी काफी साधारण रहा। उन्होंने दो टेस्ट की 3 पारियों में 1, 10 और 15 रन बनाए। दो टेस्ट मैच के बाद वॉर्नर बाकी के बचे 2 टेस्ट से बाहर हो गए थे। लेकिन अब वे पूरी तरह फिट हैं और भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करने को तैयार दिख रहे हैं।