हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली गई चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज भी समाप्त हो गई है। इस सीरीज के समाप्त होने के बाद 17 मार्च से मुंबई के स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है।

तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में डेविड वॉर्नर मुंबई की गलियों का लुफ्त लेते हुए नजर आ रहे हैं।

फैंस के साथ खेला गली क्रिकेट

इसी के साथ उन्होंने अपने फैंस के साथ गली क्रिकेट भी खेला ‌। बता दें कि, डेविड वॉर्नर को भारत में काफी पसंद किया जाता है और अक्सर वह अपने फैंस के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रील भी शेयर करते रहते हैं। ‌

डेविड वार्नर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह अपने फैंस के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं आसपास कई सारी गाड़ियां खड़ी हैं और वह गली में बैटिंग कर रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by David Warner (@davidwarner31)

वनडे सीरीज में खेलते हुए आएंगे नजर

डेविड वॉर्नर ने भारत के खिलाफ खेले गए चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज में शामिल थे लेकिन दिल्ली में खेले गए मुकाबले में वह चोटिल हो गए थे जिसके कारण उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा।

ऐसे में डेविड वार्नर ठीक होकर भारत के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत आ गए हैं। बॉर्डर गावस्कर सीरीज में उनके प्रदर्शन की बात करें तो, इसमें उन्होंने कुछ खास परफॉर्म नहीं किया था नागपुर टेस्ट में 1 रन और 10 रन बनाकर आउट हो गए थे। वहीं दिल्ली में खेले गए मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए थे।

ALSO READ:WTC: विराट ने भारत को दिलाया WTC के फाइनल में एंट्री! अब इस तारीख को होगा टीम इंडिया फाइनल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *