साल 2023 में नवरात्रों की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। देशभर में इस त्यौहार को हर्षोल्लास से मनाया जाता है परंतु इस नवरात्रि और हिंदू नव वर्ष में 30 सालों बाद एक ऐसा शुभ और दुर्लभ संयोग बन रहा है जिससे इन 4 राशियों की किस्मत खुलने वाली है।

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन 4 राशियों पर इस दुर्लभ संयोग का ऐसा प्रभाव पड़ेगा जिससे उनकी किस्मत चमक जाएगी। बता दें कि, देवघर के ज्योतिषाचार्य पंडित कन्हैयालाल मिश्रा का कहना है कि, इन 4 राशियों वाले जातकों के लिए यह हिंदू नव वर्ष बेहद खास रहेगा इस दौरान इनकी किस्मत भी पलट सकती है।

मेष राशि

इस कड़ी में सबसे पहली राशि मेष है। बता दें कि, इस हिंदू नववर्ष में मेष राशि वाले जातकों के लिए बहुत ही खास होने वाला है। इस नववर्ष में उन्हें आर्थिक लाभ होंगे। वहीं रुके हुए कार्य पूर्ण होने की संभावना जताई गई है। इसी के साथ मेष राशि वाले जातकों को स्वास्थ्य संबंधित समस्या से भी मुक्ति मिलेगी।

वृषभ राशि

इस कड़ी में दूसरा नाम वृषभ राशि वालों का आता है। बता दें कि, वृषभ राशि वालों के लिए यह हिंदू नव वर्ष बेहद खास बताया जा रहा है। इस दौरान उनको अच्छी नौकरी और प्रमोशन मिलने की संभावनाएं जताई गई है। इसी के साथ परीक्षा दे रहे छात्रों को भी सफलता मिलने के आसार हैं। उनके रुके हुए काम भी पूर्ण हो जाएंगे।

Also Read: IND vs AUS: ‘मैंने और विराट ने ही तेजी से रन बनाये, फिर मेरा विकेट जाने से हार मिला’, हार के बाद रोहित ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा

सिंह राशि

इस कड़ी में तीसरा नाम सिंह राशि का है। सिंह राशि वाले जातकों के लिए यह नवरात्रि बेहद खास होने वाली हैं। नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को उनकी मनपसंद नौकरी मिलने की संभावना जताई गई है। वही विवाह में आ रही अड़चन भी दूर हो जाएगी।

तुला राशि

इस कड़ी में चौथा नाम तुला राशि का है। तुला राशि वाले जातकों के लिए यह नववर्ष बहुत ही अच्छा होने वाला है। बता दें कि, इस राशि वाले लोगों को उनकी मनपसंद नौकरी मिलेगी वहीं आर्थिक तंगी से भी छुटकारा मिल सकता है। नए रिश्ते बनने के आसार जताए गए हैं वहीं सुखद एवं शुभ समाचार की प्राप्ति भी हो सकती है।

Also Read: IND vs AUS: ‘यह बहुत मजेदार था’ भारतीय गेंदबाजो को बुरी तरह धोने के बाद बोले मिचेल मार्श

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *