भारत में बढ़ते बाइक सेगमेंट को देखते हुए होंडा ने एक ऐसी बाइक निकाली है जो हीरो स्पेंडर को भी टक्कर देती हुई नजर आ रही है। भारत में सबसे ज्यादा 100 सीसी की मोटरसाइकिल खरीदी जाती है।
इन मोटरसाइकिलों को भारतीय मार्केट के लिए सबसे बेहतर माना जाता है। ऐसे में 15 मार्च को होंडा जल्द ही एक नई बाइक लांच करने जा रहा है जो माइलेज के मामले में बजाज प्लैटिना को भी टक्कर देती हुई नजर आएगी।
खराब रास्तों में भी मखन की तरह चलेगी बाइक
पिछले कुछ समय पहले ही होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी आगमी 100cc कंप्यूटर का टीजर शेयर किया था। इस टीजर में उन्होंने इस बात पर गौर किया था कि, यह बाइक छोटे शहरों और गांव में चलाने के लिए एक बेहतर ऑप्शन है। इस बाइक को इसी हिसाब से डिजाइन किया गया है कि यह खराब रास्तों पर आराम से चले।
होंडा अपनी 100cc कंप्यूटर बाइक से ग्रामीण इलाकों में भी एंट्री करना चाहता है। फिलहाल गांव में हीरो स्प्लेंडर, एचएफ डीलक्स, बजाज प्लैटिना और टीवीएस स्टार सिटी जैसी बाइकों की डिमांड ज्यादा है। ऐसे में इस नई बाइक से होंडा इस सेक्शन को भी अपने कब्जे में करने की सोच रहा है।
बाइक का डिजाइन वा कीमत
बाइक के डिजाइन की बात करें तो, फेयरिंग, वाइड पुल-बैक हैंडलबार, सिंगल-पीस सीट, अलॉय व्हील्स और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट और सिंपल डिजाइन के साथ उतारी जाएगी। होंडा की नई बाइक डिजाइन में हल्की हल्की होंडा सीबी शाइन 125 के मॉडल जैसी है।
इसी के साथ इसकी कीमत की बात की जाए तो, नई होंडा 100 सीसी कंप्यूटर की कीमत 70,000 से 72,000 तक मिलने की उम्मीद है। एक कम दाम में ये एक बेहतर बाइक का ऑप्शन प्रदान करती है। इसी के साथ यह नए BS6 फेज-II और RDE अनुपालन मानदंडों को पूरा करेगी।
Also Read: IPL 2023 से पहले इस खिलाड़ी ने किया चैलेंज, बोला- ‘मै इस IPL में एक ओवर में लगाऊंगा चार छक्के!’