भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच शुक्रवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगा होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया विरोधियों के खिलाफ जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने के लिए उतरेगी। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए हार्दिक पांड्या भारत की प्लेइंग 11 में धुरंधर खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं।

ALSO READ: IND vs AUS: पहले वनडे में बिना कप्तान के उतरेगी टीम इंडिया, कप्तान के साथ बदली ओपनिंग जोड़ी, इन बल्लेबाजों को मिलेगा मौका!

सलामी बल्लेबाजी

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में शुभमन गिल और ईशान किशन को सलामी बल्लेबाजी का मौका दिया जा सकता है। ये दोनों खिलाड़ी इस वक्त फॉर्म में चल रहे हैं और पारी की शुरुआत से विरोधियों पर दवाब बना रहे हैं। गिल और किशन के नाम इस फॉर्मेट में ओपनिंग करते हुए दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है।

मिडिल ऑर्डर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले इस मुकाबले में तीसरे नंबर पर धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का उतरना तय है। हाल ही में उन्होंने मेहमानों के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। चौथे नंबर पर विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव उतरेंगे। पांचवें नंबर पर केएल राहुल को मौका दिया जा सकता है। हालांकि, ये खिलाड़ी पिछले कुछ वक्त से फॉर्म में नहीं है। लेकिन कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज पर भरोसा जता सकते हैं।

ऑलराउंडर

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में छठवें नंबर पर कप्तान पांड्या खुद उतरेंगे। सातवें नंबर पर स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और 8वें नंबर पर अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है। ये दोनों खिलाड़ी विरोधियों के लिए इस वक्त काल साबित हो रहे हैं। इसका नजारा मेहमानों के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में देखने को मिल चुका है।

गेंदबाजी

इस मुकाबले में भारतीय कप्तान तेज गेंदबाजी के लिए मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक की तिकड़ी पर भरोसा जता सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

ALSO READ: IND vs AUS: रोहित शर्मा का बढ़ा टेंशन, टेस्ट सीरीज से बाहर हुए थे ये 4 खिलाड़ी, अचानक 2 खिलाड़ियों की हुई भारत वापसी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *