हार्दिक पांड्या

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच शुक्रवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मैच के लिए मुंबई पहुंच चुकी हैं और ग्राउंड पर जमकर पसीना बहा रही हैं।

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की अगुवाई का जिम्मा हार्दिक पांड्या को सौंपा गया है। टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस मुकाबले में उपलब्ध नहीं होंगे। ऐसे में टॉस के बाद बैटिंग या बॉलिंग चुनने का जिम्मा हार्दिक पांड्या पर होगा। अब देखना ये होगा कि कप्तान वानखेड़े की पिच कंडीशंस को ध्यान में रखते हुए क्या फैसला लेते हैं?

ALSO READ: IND vs AUS: घातक गेंदबाजी के दमपर रविचंद्रन अश्विन ने अपने नाम किया अनोखा रिकॉर्ड, सुनकर रह जाएंगे हैरान!

क्या कहती है पिच रिपोर्ट?

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेला जाने वाला पहला वनडे मैच देश के छोटे मैदानों में से एक वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। ये ग्राउंड बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग और गेंदबाजी के लिए कब्रिस्तान माना जाता है। इस स्टेडियम में पहली पारी में औसतन 240 का स्कोर बनता है जबकि दूसरी पारी में 200 के करीब रन बनते हैं।

मालूम हो कि इस ग्राउंड पर अब तक 27 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इनमें 13 पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं जबकि 14 मैचों में चेज़ करने वाली टीम ने जीते हैं। ऐसे में ये कह पाना काफी मुश्किल है कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच में टॉस का क्या रोल रहने वाला है।

वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैचों के आंकड़े

  • कुल मैच: 27
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते मैच: 13
  • पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच: 14

औसत आंकड़े

  • पहली पारी का औसत स्कोर: 240
  • दूसरी पारी का औसत स्कोर: 200

इस स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड

  • मैच: 19
  • जीत : 10
  • हारे : 9
  • उच्चतम स्कोर: 299
  • न्यूनतम स्कोर: 165

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों के स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट। 

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान) सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मारनस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जैम्पा।

ALSO READ: IND vs AUS: पहले वनडे में बिना कप्तान के उतरेगी टीम इंडिया, कप्तान के साथ बदली ओपनिंग जोड़ी, इन बल्लेबाजों को मिलेगा मौका!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *