IND vs AUS: पहले वनडे मुकाबले के लिए जाफर ने चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों को किया बाहर

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में टेस्ट सीरीज समाप्त हुई है। अब दोनों ही टीमें वनडे सीरीज की तैयारियों में जुट गई हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के तहत पहला वनडे 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवा चुकी है। ऐसे में हर हाल में वनडे सीरीज जीतने पर उनकी नजर होगी। वहीं पहले वनडे में पारिवारिक वजहों से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा मौजूद नहीं रहेंगे। वहीं उनकी जगह टीम की कमान हार्दिक पांड्या संभालेंगे।

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे सीरीज शुरु होने से पहले ही टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोटिल होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में प्लेइंग XI को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। वहीं इस बीच टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वसीम जाफर ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे के लिए अपनी प्लेइंग XI चुन ली है।

इशान होंगे गिल को ओपनिंग पार्टनर

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे के लिए वसीम जाफर की टीम में बतौर ओपनर शुभमन गिल के साथ इशान किशन हैं। जाफर ने इशान किशन को रोहित शर्मा की जगह गिल के ओपनिंग जोड़ीदार को तौर पर चुना है। इस वक्त इशान किशन और शुभमन गिल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं इशान ने भी ओपनिंग करते हुए दोहरा शतक जड़ा था। वहीं नंबर 3 पर विराट कोहली शामिल हैं।

अय्यर की जगह सूर्या को किया शामिल

वसीम जाफर ने चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव को चुना है। वनडे में सूर्या के लिए अय्यर की गैरमौजूदगी में खुद को साबित करने का सुनहरा मौका भी है। वहीं नंबर 5 पर केएल राहुल और नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या शामिल हैं। इसके अलावा नंबर 7 पर रवींद्र जडेजा और 8वें नंबर पर वॉशिंगटन सुंदर को जगह दी गई है।

ALSO READ: David Warner दिखे अलग अंदाज में, मुंबई की गलियों में क्रिकेट खेलते आए नजर, देखिए वीडियो

इन गेंदबाजों को मिली जगह

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले पहले वनडे मैच के लिए जहां तक तेज गेंदबाजी का सवाल है तो वसीम जाफर की टीम में मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज टीम में शामिल हैं। वहीं स्पिनर के तौर पर उन्होंने कुलदीप यादव को चुना है। जाफर ने जयदेव उनादकट और अक्षर पटेल को अपनी प्लेइंग XI से बाहर रखा है।

वसीम जाफर की भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग XI:

शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

ALSO READ:हरभजन सिंह और शोएब अख्तर का मैदान में दिखा याराना, एक-दूजे को गले लगाकर दिखाया इमोशन, देखें फोटोज

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *