भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई। अब टीम की नज़र दूसरे मुकाबले पर कब्जा जमाने पर होगी।

ALSO READ: IND vs AUS: दूसरे वनडे में रोहित शर्मा की एंट्री लेते कट जायेगा इस खिलाड़ी का पत्ता, कप्तान सहित बदल जायेगा प्लेइंग XI

दूसरे वनडे में बदल जाएगा कप्तान

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दूसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 19 मार्च को दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। खास बात ये है कि इस मैच में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी होगी। पिछले वनडे में निजी कारणों की वजह से उन्होंने ब्रेक लिया था। उनकी जगह हार्दिक पांड्या ने भारतीय टीम का नेतृत्व किया था। लेकिन दूसरे मैच में रोहित शर्मा उपलब्ध होंगे। ऐसे में एक खिलाड़ी को तो बाहर बैठना पड़ेगा।

इस युवा बल्लेबाज का कटेगा पत्ता

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव निश्चित हैं। रोहित शर्मा की एंट्री के बाद एक खिलाड़ी का बाहर होना तय है। चूंकि हिटमैन सलामी बल्लेबाज हैं तो ईशान किशन का पत्ता कट सकता है। दरअसल, पिछले वनडे में ईशान किशन टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम साबित हुए थे। उन्होंने सिर्फ 3 रन बनाए थे और पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में कप्तान युवा बल्लेबाज को प्लेइंग 11 से बाहर का रास्ता दिखाएंगे और शुभमन गिल के साथ खुद ओपनिंग करेंगे।

शार्दुल ठाकुर को दिखाया जाएगा बाहर का रास्ता

गौरतलब है कि टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में दूसरा बदलाव शार्दुल ठाकुर के रुप में हो सकता है। मुंबई में खेले गए पहले वनडे मैच में ये खिलाड़ी एक भी विकेट नहीं ले सका। गेंदबाजी के दौरान वह टीम के लिए काफी महंगे साबित हुए। ऐसे में रोहित शर्मा उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम में एंट्री दे सकते हैं। ये प्लेयर इस वक्त फॉर्म में है और विरोधियों के लिए काल बना हुआ है।

ALSO READ: IND vs AUS: फील्डिंग के दौरान विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच हुई अनबन, नहीं सुनी पूर्व कप्तान की सलाह! देखें वीडियो

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *