ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने गया है। इस सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम का नेतृत्व कर रहे हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। उम्मीद है कि भारत इस मुकाबले को जीतने में कामयाब होगा और सीरीज में 1-0 से बढ़त हांसिल करेगा।

मेहमानों को लगे 2 झटके

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी इस मुकाबले में मेहमानों को तगड़ा झटका लगा है। टीम के दो स्टार प्लेयर्स सीरीज की शुरुआत से पहले ही घर लौट गए हैं। इस बात की पुष्टि खुद कप्तान स्टीव स्मिथ ने की है। उन्होंने बताया है कि विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी की तबियत खराब होने की वजह से घर लौटना पड़ा है। वहीं, डेविड वॉर्नर अभी तक पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो सके हैं।

कप्तान ने कहा कि,

“एलेक्स कैरी बीमार हैं इसलिए वह घर चले गए हैं, इसलिए जोश इंगलिस को मौका दिया गया है। डेविड वॉर्नर अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं, इसलिए मिच मार्श बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे।“

पहले बल्लेबाजी को लेकर क्या बोले कप्तान?

वहीं, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए न्योता मिलने पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि,

“टॉस हारने के लिए अच्छा है। पहले बल्लेबाजी करके खुश हूं क्योंकि मुझे नहीं पता था कि क्या करना है। हमें इन परिस्थितियों से सामंजस्य बैठाने की पूरी कोशिश करनी होगी और विश्व कप को ध्यान में रखते हुए अपने संयोजन को सही करना होगा। मुझे लगता है कि हमने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बैक एंड में अच्छा प्रदर्शन किया और चुनने के लिए काफी नए चेहरे थे।“

ALSO READ:IND vs AUS: पहले वनडे में कौन होगा शुभमन गिल का ओपनिंग पार्टनर? हार्दिक पांड्या ने मैच से पहले खोल दिया राज

IND vs AUS मैच की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा।

भारत:  ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल†, हार्दिक पांड्या*, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

ALSO READ: पहले वनडे में रोहित बाहर, पूरे वनडे सीरीज से श्रेयस अय्यर बाहर! ये 3 खिलाड़ी जो लेंगे श्रेयस की जगह, पहले वाले किये फैंस काटेंगे बवाल

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *