भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच रविवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। इस मैच में मेहमानों ने भारतीय टीम को 10 विकेट से शिकस्त देकर सीरीज में 1-1 की बराबरी दर्ज की। अब दोनों टीमों की नज़र तीसरे और निर्णायक मुकाबले पर होगी। भारत को अगर वनडे सीरीज को अपने नाम करना है तो इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए इस मुकाबले में मेहमानों ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारतीय बल्लेबाजों ने जैसे-तैसे 117 रनों का स्कोर तैयार किया। इसके जवाब में कंगारुओं ने 11 ओवर में 121 रन बनाकर लक्ष्य को 10 विकेट से हांसिल कर लिया।
फ्लॉप रहा भारत का बल्लेबाजी क्रम
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। भारत की तरफ से विराट कोहली और अक्षर पटेल ने ठीक-ठाक प्रदर्शन किया। किंग कोहली ने 31 रनों की पारी खेली। वहीं, स्टार ऑलराउंडर ने 29 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया और नाबाद रहे।
इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज विकेट पर ज्यादा देर तक टिक नहीं सका। टीम का टॉप ऑर्डर इस मुकाबले में पूरी तरह से फ्ल़ॉप रहा। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरी रोहित और शुभमन गिल की जोड़ी भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। टीम इंडिया को पहला झटका पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही लगा।
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने घातक प्रदर्शन किया है। मिशेल स्टार्क के तूफान में भारत का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। रोहित शर्मा (13), सूर्यकुमार यादव (0), हार्दिक पांड्या (1), रवींद्र जडेजा (16) जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी विकेट पर संघर्ष करते दिखे।
हेड और मार्श की शतकीय साझेदारी के दमपर जीता ऑस्ट्रेलिया
भारत द्वारा दिए गए 118 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए उनकी सलामी जोड़ी ने 121 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए इस मुकाबले में ट्रेविस ने शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 10 चौकों की मदद से 51 रनों की पारी खेली। वहीं, मिशेल मार्श ने 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 60 रनों का निजी स्कोर तैयार किया।