भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई। अब टीम की नज़र दूसरे मुकाबले पर कब्जा जमाने पर होगी।
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच दूसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम के वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 19 मार्च को दोनों टीमों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी। लेकिन मुकाबले की शुरुआत से पहले विशाखापट्टनम में बारिश की संभावना जताई जा रही है। बारिश इस मुकाबले में बाधा बन सकती है।
क्या कहती है मौसम रिपोर्ट?
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में बारिश खलल पैदा कर सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के साथ-साथ तूफान के आने की भी आशंका है। 19 मार्च को विशाखापट्टनम में 31-51 फीसदी बारिश होने की संभावना है। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। शाम के वक्त भी बारिश की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में तय है कि खेल को रोका जाएगा और ओवरों में भी कटौती हो सकती है।
हिटमैन की होगी वापसी
गौरतलब भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो रही है। पिछले वनडे में उन्होंने निजी कारणों की वजह से आराम लिया था। उनकी जगह हार्दिक पांड्या ने टीम का नेतृत्व किया था। अब दूसरे वनडे में रोहित शर्मा की वापसी हो रही है। उम्मीद है कि भारत इस मैच में जीत के साथ सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाने में कामयाब होगा।
वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), युजवेंद्र चहल, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, केएल राहुल, शुभमन गिल, शार्दुल ठाकुर, उमरन मलिक, जयदेव उनादकट, वाशिंगटन सुंदर, सूर्यकुमार यादव।
ऑस्ट्रेलियाः स्टीव स्मिथ (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।