भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच शुक्रवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। इस सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमें इस मैच के लिए मुंबई पहुंच चुकी हैं और ग्राउंड पर जमकर पसीना बहा रही हैं। सीरीज की शुरुआत से पहले टीम इंडिया को श्रेयस अय्यर के रुप में तगड़ा झटका लगा है। पीठ में चोट की वजह से स्टार बल्लेबाज सीरीज से बाहर हो गए हैं।
आज हम आपको 3 ऐसे खिलाड़ियों के विषय में बताएंगे जो श्रेयस अय्यर की जगह टीम में ले सकते हैं।
संजू सैमसन
इस लिस्ट में पहला नाम धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का शामिल है। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए संजू सैमसन परफेक्ट प्लेयर हैं। वह विरोधी गेंदबाजों की खबर लेने में ज़रा भी देर नहीं लगाते हैं। संजू सैमसन ने अपने अब तक के करियर में कुल 11 वनडे मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 66 के औसत और 104.76 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं।
दीपक हुड्डा
इस लिस्ट में दूसरा नाम स्टार ऑलराउंडर दीपक हुड्डा का शामिल है। ये खिलाड़ी गेंद और बल्ले दोनों से विरोधियों की ईंट से ईंट बजाने में माहिर है। हुड्डा मिडिल ओवर्स में पॉवर हिटिंग के लिए मशहूर हैं। जरुरत के वक्त वह अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को संकट से मुक्ति दिला देते हैं। इस खिलाड़ी ने अपने अब तक के करियर में 10 वनडे मैच खेले हैं। इनमें उन्होंने 153 रन बनाए हैं।
राहुल त्रिपाठी
प्लेइंग 11 में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे राहुल त्रिपाठी धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का परफेक्ट रिप्लेसमेंट साबित हो सकते हैं। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) सीरीज में अगर टीम मैनेजमेंट राहुल त्रिपाठी पर भरोसा जताता है तो टीम की जीत निश्चित है। ये खिलाड़ी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर है। 53 लिस्ट ए मैचों में इस प्लेयर ने 1782 रन बनाए हैं।