IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से पटखनी दे दी है और इस तरह से सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मुंबई के वानखेड़ स्टेडियम में खेला गए पहले वनडे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी कंगारू टीम महज 35.4 ओवर में महज 188 रनों पर ढेर हो गई। वहीं 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 39.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल नाबाद मैच विनिंग 75 रनों की पारी खेली।
‘हम 250 रन तक पहुंचे तो हालात कुछ और होते’
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहले वनडे में कंगारू टीम की 5 विकेट से हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने कहा कि,
“हम वानखेड़े में इसकी उम्मीद नहीं कर रहे थे, आमतौर पर काफी अच्छे स्कोर होते हैं यहां पर। भारत ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। हमने कुछ मौके गंवा दिए। अगर हम 250 से अधिक हो जाते तो जिस तरह से गेंद स्विंग और सीम कर रही थी वह दिलचस्प होता। जब टीम इंडिया दबाव में थी तब केएल और जड्डू की साझेदारी वास्तव में अच्छी थी। हमने काफी अच्छी शुरुआत की। मिचेल स्टार्क ने वास्तव में अच्छा खेला और शुरुआत में झटका भी दिया।
हमने बल्लेबाजी के दौरान बीच में काफी विकेट गंवाए। जडेजा और राहुल ने दिखाया कि साझेदारी कैसे करना है। ये पिच कई बार तेज गेंदबाजों के लिए अच्छा खासा ऑफर दे रहा था। गेंद स्विंग हुई। हमें कुछ और रनों की जरूरत थी। लेकिन आखिरकार टीम इंडिया को जीत का श्रेय जाता है।”
188 रनों पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 35.4 ओवर में महज 188 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी में मिचेल मार्श ने शानदार अर्धशतक जड़ा।
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से दी मात
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहले वनडे में 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 39.5 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इस तरह से पहले वनडे में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से पटखनी दी। भारत की तरफ से बल्लेबाजी में केएल राहुल ने मैच विनिंग नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 7 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 76 रन बनाए।