भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच शुक्रवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हुआ। इस सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने 61 गेंदों के शेष रहते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 1-0 से बढ़त हांसिल कर ली है। अब टीम की नज़र दूसरे वनडे मैच पर होगी।

5 विकेट से जीता भारत

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर मेहमानों को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया था। कंगारुओं ने 36 ओवरों में 188 रन बनाए और भारत को 189 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 39.5 ओवर में 191 रन बनाए और 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

टीम इंडिया के लिए संकटमोचक साबित हुए केएल राहुल

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा। लेकिन केएल राहुल ने दमदार प्रदर्शन किया। उन्होंने विरोधी टीम के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए टीम को पहले वनडे में जीत दिलाई। केएल राहुल ने इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की अच्छे से खबर ली। वे विरोधियों के सामने दीवार बनकर डटे रहे।

भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी। टीम को 16 रनों के स्कोर पर तीन झटके लग चुके थे। विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाजों को विकेट पर संघर्ष करते देखा गया। ऐसे में केएल राहुल टीम इंडिया के लिए संकटचमोचक साबित हुए। उन्होंने 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 75 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस नाबाद पारी के दमपर भारत ने पहले वऩडे मैच में ऑस्ट्रेलिया को मात दी और सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई।

ALSO READ:WPL 2023: दिल्ली को मात देने के बाद बोलीं गुजरात की कप्तान, कहा- मोमेंटम हमारे पक्ष में था

फैंस कर रहे रिएक्ट

केएल राहुल के इस प्रदर्शन पर फैंस सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और उनकी प्रशंसा कर रहे हैं।

https://twitter.com/AnkitSharma8878/status/1636749215861702657?s=20

ALSO READ:IND vs AUS: पहले वनडे में कौन होगा शुभमन गिल का ओपनिंग पार्टनर? हार्दिक पांड्या ने मैच से पहले खोल दिया राज

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *