भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर मेहमानों को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम 36वें ओवर में ही सिमट गई। अब देखना ये होगा कि भारतीय बल्लेबाज विरोधी गेंदबाजों की खबर लेने में कामयाब होते हैं या नहीं?
सीनियर्स प्लेयर की बात को अनसुना करते हुए हार्दिक पांड्या का वीडियो वायरल
Hardik Pandya ignored Virat Kohli 💔
I feel Virat Kohli should maintain his respect and understand he is already removed from captaincy#INDvsAUS pic.twitter.com/IIXeDzmddI
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) March 17, 2023
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच जारी इस मुकाबले से जुड़े तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में से एक वीडियो विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच हुई अनबन का भी है। इसमें देखा जा सकता है जैसे ही विराट कोहली स्टार ऑलराउंडर को सलाह देने के लिए आते हैं तुरंत पांड्या वहां से चल देते हैं। वे उनकी बात सुनते तक नहीं हैं।
Very shameful behavior of Hardik Pandya, he was ignoring Virat on the field.#INDvsAUShttps://t.co/GMwfqpFEI7
— 𝚃𝙰𝚁𝚄𝙽 (@perth_171) March 17, 2023
वे पूरी तरह से पूर्व कप्तान को इग्नोर कर देते हैं। इसके बाद स्टार बल्लेबाज को पीछे से कुछ बोलते हुए देखा जाता है लेकिन हार्दिक उसे भी अनसुना कर देते हैं। भारतीय स्टार ऑलराउंडर की इस हरकत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई जानना चाहता है कि दोनों प्लेयर्स के बीच क्या चल रहा है? दोनों के बीच किस बात को लेकर अनबन चल रही है?
भारत को मिला 189 रनों का लक्ष्य
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 35.4 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। मेहमानों की तरफ से मिशेल मार्श ने 81 रनों की जबरदस्त पारी खेली और उनकी इसी दमदार पारी के दमपर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 188 रनों पर पहुंचा। टीम ने भारत को 189 रनों का लक्ष्य दिया है।