9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है।
17 मार्च को इस सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि, इस मुकाबले की कप्तानी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आ रहे हैं।
गेंदबाजी करने का लिया फैसला
वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम 30.4 ओवर में ही 10 विकेट खोकर 188 रन ही बना पाई।
ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी के दौरान भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या में कुछ ऐसा किया जिसे देखकर सब हैरान हो गए। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान हार्दिक गेंदबाजी गेंदबाजी कर रहे थे तभी उन्हें उनके ओवर के दौरान मिचेल मार्श बार-बार रोक रहे थे।
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) March 17, 2023
अपना आपा खो बैठे हार्दिक पांड्या
इसमें मिचेल मार्श की भी कोई गलती नहीं थी क्योंकि उनके सामने साइट स्क्रीन थी और वहां बार-बार कोई हरकत हो रही थी। जिसके कारण मिचेल मार्श बार-बार हार्दिक पांड्या को रोक रहे थे जिसके कारण हार्दिक नाराज होते हुए नजर आए।
मिचेल मार्श को ऐसा करते बार बार देखने के बाद हार्दिक पांड्या अपना आपा खो बैठे और अंपायर की तरफ गए। इसके बाद हार्दिक अपना गुस्सा अंपायर के ऊपर निकालते हुए नजर आए। ऐसा लग रहा है कि, वह बार-बार मैच रोकने की वजह से अपना आपा खो बैठे हैं।