9 फरवरी से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है।

17 मार्च को इस सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि, इस मुकाबले की कप्तानी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आ रहे हैं।

गेंदबाजी करने का लिया फैसला

वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कंगारू टीम 30.4 ओवर में ही 10 विकेट खोकर 188 रन ही बना पाई।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी के दौरान भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या में कुछ ऐसा किया जिसे देखकर सब हैरान हो गए। दरअसल ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान हार्दिक गेंदबाजी गेंदबाजी कर रहे थे तभी उन्हें उनके ओवर के दौरान मिचेल मार्श बार-बार रोक रहे थे।

Also Read: IND vs AUS: चील जैसी निगाहें, चीते सी तेज रफ़्तार, सुपरमैन जड्डू ने पकड़ा अद्भुत कैच, कैच नहीं फील्डिंग में भी गाड़ दिए झंडा, देखें वीडियो

अपना आपा खो बैठे हार्दिक पांड्या

इसमें मिचेल मार्श की भी कोई गलती नहीं थी क्योंकि उनके सामने साइट स्क्रीन थी और वहां बार-बार कोई हरकत हो रही थी। जिसके कारण मिचेल मार्श बार-बार हार्दिक पांड्या को रोक रहे थे जिसके कारण हार्दिक नाराज होते हुए नजर आए।

मिचेल मार्श को ऐसा करते बार बार देखने के बाद हार्दिक पांड्या अपना आपा खो बैठे और अंपायर की तरफ गए। इसके बाद हार्दिक अपना गुस्सा अंपायर के ऊपर निकालते हुए नजर आए। ऐसा लग रहा है कि, वह बार-बार मैच रोकने की वजह से अपना आपा खो बैठे हैं।

Also Read: IND vs AUS: ये है भारत का स्टंप उखाड़ गेंदबाज, मोहम्मद शमी ने उखाड़े 2-2 स्टंप, गिरा कई फीट दूर, देखें वीडियो

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *