भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने गया है। इस सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम का नेतृत्व कर रहे हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। उम्मीद है कि भारत इस मुकाबले को जीतने में कामयाब होगा और सीरीज में 1-0 से बढ़त हांसिल करेगा।
ग्राउंड पर पौधा लेकर पहुंचे पांड्या?
🚨 Toss Update – with a special initiative 🚨@hardikpandya7 – making his ODI captaincy debut – has won the toss & #TeamIndia have elected to bowl against Australia.
Follow the match ▶️ https://t.co/BAvv2E8K6h #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/WdqLVKEuv7
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले से पहले हार्दिक पांड्या ने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। टॉस के वक्त कप्तान हाथों में एक पौधा लेकर ग्राउंड पर पहुंचे जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। ऐसे में हर कोई स्टार ऑलराउंडर के इस कृत्य के पीछे की मंशा को जानना चाहते हैं।
पर्यावरण को संरक्षित करने की पहल
पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए बीसीसीआई की तरफ से सार्थक पहल की गई। जिसके तहत हार्दिक पांड्या ने शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टॉस के दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को एक पौधा गिफ्ट किया। इसकी एक तस्वीर अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसपर भारतीय फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
IND vs AUS मैच की प्लेइंग 11
भारत: ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल†, हार्दिक पांड्या*, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा।