भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच शुक्रवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हुआ। इस सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया जिसमें टीम इंडिया ने 61 गेंदों के शेष रहते हुए 5 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 1-0 से बढ़त हांसिल कर ली है। अब टीम की नज़र दूसरे वनडे मैच पर होगी।
विकेट से जीता भारत
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर मेहमानों को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया था। कंगारुओं ने 36 ओवरों में 188 रन बनाए और भारत को 189 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में टीम इंडिया ने 39.5 ओवर में 191 रन बनाए और 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए इस मुकाबले में कंगारुओं की तरफ से मिशेल मार्श ने दमदार प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे मार्श ने 81 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 5 छक्के निकले। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज विकेट पर ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया। कप्तान स्मिथ 22 और जोश इंगिल्स ने 26 रनों की पारी खेली।
केएल राहुल की अर्धशतकीय पारी ने दिलाई टीम को बढ़त
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी। 16 रनों के स्कोर पर भारत के 3 विकेट गिर चुके थे। सलामी बल्लेबाजी के लिए उतरे ईशान किशन और शुभमन गिल पूरी तरह से फ्लॉप रहे। ऐसा ही हाल धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और स्टार प्लेयर सूर्यकुमार यादव का भी रहा। कोहली ने 4 रन बनाए और पवेलियन लौट गए। वहीं, सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल सके।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया के लिए स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल संकटमोचक साबित हुए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे इस खिलाड़ी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। केएल राहुल ने कंगारुओं के खिलाफ 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 75 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
इसमें उनका साथ हार्दिक पांड्या ने दिया। कप्तान ने 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 25 रनों की पारी खेली। हालांकि, वे स्टोइनिस का शिकार बने। इसके बाद टीम इंडिया को जीत दिलाने में रवींद्र जडेजा ने केएल राहुल का साथ दिया। उन्होंने 5 चौकों की मदद से 45 रनों की दमदार पारी खेली।