रवींद्र जडेजा

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से पटखनी दे दी है और इस तरह से सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मुंबई के वानखेड़ स्टेडियम में खेला गए पहले वनडे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी कंगारू टीम महज 35.4 ओवर में महज 188 रनों पर ढेर हो गई।

वहीं 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 39.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल नाबाद मैच विनिंग 75 रनों की पारी खेली। वहीं रवींद्र जडेजा पहले गेंदबाजी में 2 विकेट अपने नाम किए फिर बल्लेबाजी में नाबाद 45 रनों की पारी खेली। कमाल के ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए रवींद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

‘हमारी साझेदारी काफी अहम रही’

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहले वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद रवींद्र जडेजा ने कहा कि,

“मैं 8 महीने बाद वनडे क्रिकेट खेल रहा हूं, इसलिए मैं जल्द से जल्द इस प्रारूप में ढलने की कोशिश कर रहा था। सौभाग्य से गेंद से मुझे कुछ विकेट मिले। जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो मैं केएल के साथ साझेदारी करना चाह रहा था। मुझे पता था कि टोटल छोटा था लेकिन फिर भी हमें इसका पीछा करना था। हम टेस्ट क्रिकेट खेलते आ रहे हैं। हालांकि लाइन और लेंथ टेस्ट क्रिकेट से अलग है। आपको अपनी लंबाई और गति में बदलाव करना होगा। मैं अच्छे एरिया में गेंदबाजी करना चाह रहा था और मुझे थोड़ा टर्न भी मिल रहा था। मैं आज करीब 70-80 रन की साझेदारी करना चाह रहा था और वही हुआ। बड़े शॉट खेलना आसान नहीं था क्योंकि गेंद स्विंग कर रही थी।”

ALSO READ: IND vs AUS: ‘ये लोग जिनसे मैं कल तक गालियाँ खा रहा था आज उनका भगवान कैसे बन गया’, केएल राहुल ने जीता फैंस का दिल, जमकर बरसे मीम्स

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से दी मात

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 35.4 ओवर में महज 188 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी में मिचेल मार्श ने शानदार अर्धशतक जड़ा।

189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 39.5 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। इस तरह से पहले वनडे में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से पटखनी दी। भारत की तरफ से बल्लेबाजी में केएल राहुल ने मैच विनिंग नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं रविंद्र जडेजा ने भी राहुल का पूरा साथ देते हुए 5 चौके की मदद से 45 नाबाद रन बनाए।

ALSO READ:IND vs AUS: पहले वनडे में मोहम्मद सिराज ने मचाई गदर, लहराती गेंद से चटकाया ट्रेविस हेड का विकेट, देखें वीडियो

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *