भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है और विरोधियों को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। अब देखना ये होगा कि भारतीय गेंदबाज विरोधियों को रोकने में कामयाब होते हैं या नहीं?

केएल राहुल की शानदार फील्डिंग ने जीता फैंस का दिल

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले से जुड़े तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में से एक वीडियो केएल राहुल की शानदार फील्डिंग का है। मेहमान टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ का विकेट भले ही हार्दिक पांड्या ने लिया है लेकिन उन्हें पवेलियन भेजने में केएल राहुल ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस बात की तस्दीक ये वीडियो कर रहा है।

ये घटना ऑस्ट्रेलिया की पारी के 13वें ओवर की है। हार्दिक पांड्या ने इस ओवर की तीसरी गेंद पर स्टीव स्मिथ को फंसाने की कोशिश की। बल्लेबाज ने बाहर जाती गेंद को बल्ले से हिट करने की कोशिश की लेकिन पीछे खड़े केएल राहुल ने सतर्कता दिखाते हुए ने हवा में लंबी छलांग लगाकर कैच को पकड़ लिया। विकेटकीपिंग कर रहे राहुल की शानदार फील्डिंग ने फैंस का दिल जीत लिया।

ALSO READ:हो गई भविष्यवाणी! सुनील गावस्कर ने बताया कौन सी टीम जीतेगी आईपीएल 2023 का खिताब, पिछले साल की सबसे फिसड्डी टीम पर खेला दांव

मार्श ने खेली 81 रनों की शानदार पारी

बात करें भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे मुकाबले की तो खबर लिखे जाने तक 24 ओवर का खेल खेला जा चुका है। मिशेल मार्श की अर्धशतकीय पारी के दमपर मेहमानों का स्कोर 147/4 पहुंच चुका है। फिलहाल क्रीज पर जोश इंगिल्स और कैमरुन ग्रीन बने हुए हैं।

IND vs AUS मैच की प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा।

भारत:  ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल†, हार्दिक पांड्या*, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

ALSO READ: IND vs AUS: टॉस के समय हार्दिक पांड्या गमला लेकर पहुंचे मैदान में, सब हुए हैरान, वजह जानकर रह जाएंगे दंग!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *