भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने केएल राहुल की शानदार पारी के दमपर 5 विकेट से जीत दर्ज की। अब टीम की नज़र दूसरे मुकाबले पर है। उम्मीद है कि रोहित शर्मा भारत की प्लेइंग 11 में दमदार खिलाड़ियों को शामिल करेंगे।

सलामी बल्लेबाजी

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले दूसरे मैच में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो रही है। ऐसे में हिटमैन टीम के लिए ओपनिंग करते हुए नज़र आएंगे। इसमें उनका साथ शुभमन गिल देंगे। खिलाड़ी इस वक्त फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी।

मिडिल ऑर्डर

इस मुकाबले में तीसरे नंबर पर विराट कोहली का उतरना तय है। चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है। हालांकि, पिछले मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए थे। पांचवें स्थान पर केएल राहुल का उतरना लगभग तय है। पहले वनडे में इस खिलाड़ी ने अपनी शानदार विकेटकीपिंग से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की ईंट से ईंट बजा दी थी। इसके अलावा मुश्किल परिस्थिति में उन्होंने टीम को जीत दिलाई थी। छठवें नंबर पर टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या का उतरना तय है।

ALSO READ: IND vs AUS, STATS: आज के मैच में जीत के साथ ही बने कुल 11 रिकार्ड्स, सर जडेजा ने रचा इतिहास, केएल ने बनाया नया रिकॉर्ड

ऑलराउंडर

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच में रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर को बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया जाएगा। पिछले मैच में इन दोनों ने किफायती गेंदबाजी से मेहमानों को 200 रनों का स्कोर पूरा होने से पहले ही रोक दिया। जडेजा ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया। वहीं, ठाकुर ने गेंदबाजी के दौरान घातक प्रदर्शन किया। हालांकि, वह विकेट लेने से चूक गए।

गेंदबाजी

इस मुकाबले में टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा तेज गेंदबाजी के लिए मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक पर भरोसा जताएंगे। इन गेंदबाजों ने विरोधी टीम के खिलाफ पहले वनडे में घातक गेंदबाजी की।

दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव , केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक।

ALSO READ: हारने वाली थी टीम इंडिया, बड़े-बड़े सूरमा हो गए थे फेल, फिर टीम के काम आया केएल राहुल का क्लास, जड्डू ने दिया साथ, कंगारुओ के जबड़े से छिना जीत

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *