रविंद्र जडेजा

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहले मैच मुंबई के वानखेड़ स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ट्रेविस हेड हालांकि सस्ते में चलते बने लेकिन दूसरे ओपनर मिचेल मार्श ने शानदार 81 रनों का पारी खेली।

ऐसा कैच देखकर हैरान रह गए दर्शक

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चल रहे पहले वनडे में हालांकि मिचेल मार्श की पारी को छोड़ दें तो उसके बाद ऑस्ट्रेलियाई पारी थोड़ी लड़खड़ाई और कप्तान स्टीव स्मिथ सस्ते में आउट हो गए। वहीं मार्नस लाबुशेन भी महज 15 रनों पर आउट हो गए। उनका विकेट कुलदीप यादव ने लिया, लेकिन उनकी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने ऐसा कैच पकड़ा की दर्शक हैरानी से देखते रह गए।

यहां तक कि लाबुशेन को भी इस कैच के पकड़े जाने की उम्मीद नहीं थी। जडेजा ने अपने चिर परिचित अंदाज में डाइव लगाते हुए कैच पकड़ा। ये कैच काफी अविश्वसनीय था। फैंस इस कैच को देख अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं और जडेजा की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

ALSO READ: IND vs AUS: बीच मैच में ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, 2 खिलाड़ी अचानक हुए बाहर, 1 खिलाड़ी लौटा वतन

फिलहाल भारत की पकड़ मजबूत

आपको बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहले वनडे में टीम इंडिया ने पहले 30 ओवर तक अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। 30 ओवर के अंदर ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाज पवेलियन जा चुके हैं।

वहीं मिचेल मार्श ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी में शानदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 65 गेंदों पर 10 चौके 5 छक्के की मदद से 81 रन बनाए। उनका विकेट रविंद्र जडेजा ने झटका। वहीं कप्तान स्टीव स्मिथ महज 22 रनों पर हार्दिक पांड्या का शिकार बने। वहीं जोश इंग्लिस और कैमरन ग्रीन को शमी ने अपना शिकार बनाया।

ALSO READ:हो गई भविष्यवाणी! सुनील गावस्कर ने बताया कौन सी टीम जीतेगी आईपीएल 2023 का खिताब, पिछले साल की सबसे फिसड्डी टीम पर खेला दांव

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *