भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर मेहमानों को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम 36वें ओवर में ही सिमट गई। अब देखना ये होगा कि भारतीय बल्लेबाज विरोधी गेंदबाजों की खबर लेने में कामयाब होते हैं या नहीं?
शमी ने चटकाए तीन विकेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे पहले वनडे मैच के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने विरोधियों की अच्छे से खबर ली। उन्होंने तीन विकेट हांसिल किए। मोहम्मद शमी ने पहला विकेट 28वें ओवर की पांच गेंद पर लिया। उन्होंने जोश इंजिल्स को क्लीन बोल्ड कर दिया। बल्लेबाज 26 रन बनाकर आउट हुए। दूसरा विकेट शमी ने स्टार प्लेयर कैमरुन ग्रीन का चटकाया। ये विकेट 30वें ओवर की चौथी गेंद पर हांसिल किया। तेज गेंदबाज ने तीसरा शिकार मार्कस स्टोइनिस को बनाया। खिलाड़ी सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
गेंदबाज का बयान
ऑस्ट्रेलिया की पारी समाप्त होने के बाद शमी ने अपनी गेंदबाजी को लेकर बात की।
उन्होंने कहा कि,
“गेंदबाज़ी करना इतना आसान नहीं है, इसके पीछे काफ़ी मेहनत लगती है। लेकिन आप एक बार जब लय में होते हैं तो मज़ा तो आता ही है। मैंने शुरु से ही एरिया को पकड़ रखा था। गेंद में हल्का घुमाव प्राप्त हो रहा था और इसी घुमाव का लाभ उठाने की योजना बनाई। इस लक्ष्य को हासिल करने में ज़्यादा परेशानी नहीं होनी चाहिए।“
भारत को मिला 189 रनों का लक्ष्य
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 35.4 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। मेहमानों की तरफ से मिशेल मार्श ने 81 रनों की जबरदस्त पारी खेली और उनकी इसी दमदार पारी के दमपर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 188 रनों पर पहुंचा। टीम ने भारत को 189 रनों का लक्ष्य दिया है।