भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने गया है। इस सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम का नेतृत्व कर रहे हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। उम्मीद है कि भारत इस मुकाबले को जीतने में कामयाब होगा और सीरीज में 1-0 से बढ़त हांसिल करेगा।
शमी ने उखाड़े स्टंप
Shami you Beauty 😍#INDvsAUS #shamipic.twitter.com/ETMQzZKAFZ
— Fans Crickets (@_fans_cricket) March 17, 2023
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में टीम इंडिया जबरदस्त फॉर्म में नज़र आ रही है। विरोधियों के खिलाफ भारतीय गेंदबाज आग उगलते नज़र आ रहे हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपनी घातक गेंदबाजी का नज़ारा दिखाते हुए उन्होंने ने अब तक तीन विकेट हांसिल किए हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहला विकेट 28वें ओवर की पांच गेंद पर लिया। उन्होंने जोश इंजिल्स को क्लीन बोल्ड कर दिया। बल्लेबाज 26 रन बनाकर आउट हुए। दूसरा विकेट शमी ने स्टार प्लेयर कैमरुन ग्रीन का चटकाया। ये विकेट 30वें ओवर की चौथी गेंद पर हांसिल किया। तेज गेंदबाज ने तीसरा शिकार मार्कस स्टोइनिस को बनाया। खिलाड़ी सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
मार्श ने खेली 81 रनों की शानदार पारी
बात करें भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे मुकाबले की तो खबर लिखे जाने तक 34 ओवर का खेल खेला जा चुका है। मिशेल मार्श की अर्धशतकीय पारी के दमपर मेहमानों का स्कोर 188/9 पहुंच चुका है। फिलहाल क्रीज पर मिशेल स्टार्क और एडम जम्पा बने हुए हैं।
पहले वनडे मैच की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा।
भारत: ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल†, हार्दिक पांड्या*, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
ALSO READ: IND vs AUS: बीच मैच में ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, 2 खिलाड़ी अचानक हुए बाहर, 1 खिलाड़ी लौटा वतन