IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च से शुरु हो रहा है। ये मुकाबला दोनों ही टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। गौरतलब है कि पहले वनडे में टीम की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी।
पारिवारिक वजहों से नियमित कप्तान रोहित शर्मा पहले वनडे के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल के साथ टीम इंडिया की पारी को शुरुआत कौन करेगा इसपर हार्दिक पांड्या ने बड़ा बयान दिया है।
ये खिलाड़ी करेगा गिल के साथ पारी की शुरुआत
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहले वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा नहीं खेल रहे हैं। पारिवारिक वजह से वे पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। रोहित दूसरे और तीसरे वनडे में टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे। वहीं रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल के साथ पारी की शुरुआत ईशान किशन करेंगे। ये खुलासा पहले वनडे में टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने किया है।
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि,
“शुभमन गिल के साथ ईशान किशन पारी की शुरुआत करेंगे। पिछले एक साल से विकेट में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है। मैं वानखेड़े की पिच पर लगभग 7 सालों से खेल रहा हूं। निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये मैच काफी चैलेंजिंग होने वाला है। इस विकेट पर दोनों ही टीमों को बराबर मौके मिलेंगे।”
17 मार्च को पहला वनडे मुकाबला
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जाएगा। वहीं दूसरा वनडे मुकाबला 19 मार्च को विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाएगा और तीसरा वनडे मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड:
रोहित शर्मा (कप्तान-आखिरी 2 वनडे में), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल और जयदेव उनादकट।