भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए इस मुकाबले में मेहमानों ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारतीय बल्लेबाजों ने जैसे-तैसे 117 रनों का स्कोर तैयार किया। इसके जवाब में कंगारुओं ने 11 ओवर में 121 रन बनाकर लक्ष्य को 10 विकेट से हांसिल कर लिया। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के लिए जहा रिकॉर्ड बन गये वही भारत के लिए शर्मनाक.
इस मैच में कई शर्मनाक रिकॉर्ड भी बने. वही ऑस्ट्रेलिया ने इतिहास रच दिया. भारतीय टीम ने 10 विकेट से शर्मंनाक हार का समाना करना पड़ा. वही कई रिकार्ड्स भी आने आइये देखे आज के मैच के स्टेट्स..
आज के मैच में बने कुल 15 रिकार्ड्स
1. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 145 वनडे मैच खेले गए हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 81 मुकाबले जीते तो वहीं भारत ने 54 मैच अपने नाम किए हैं. वहीं 10 मैच बेनतीजा रहा है.
2. वनडे में सर्वाधिक 5 विकेट हॉल
वकार यूनिस: 13, मुथैया मुरलीधरन: 10, मिचेल स्टार्क : 9, ब्रेट ली: 9, शाहिद अफरीदी : 9, लसिथ मलिंगा: 8
3. भारत के लिए घरेलू सरजमीं पर सबसे कम वनडे टोटल:
78 बनाम श्रीलंका, कानपुर, 1986
100 बनाम वेस्टइंडीज, अहमदाबाद, 1993
112, बनाम श्रीलंका, धर्मशाला, 2017
117 बनाम ऑस्ट्रेलिया, विशाखापत्तनम, आज
135 बनाम वेस्टइंडीज, गुवाहाटी, 1987
4. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के लिए न्यूनतम वनडे स्कोर:
63, सिडनी, 1981
100, सिडनी, 2000
117, विशाखापत्तनम, आज
125, सेंचुरियन, 2003
145, मेलबर्न, 1992
5. सूर्यकुमार यादव लगातार दूसरे वनडे मैच में गोल्डन डक पर पवेलियन लौटे हैं.
6. भारतीय टीम दूसरी बार वनडे क्रिकेट में सिर्फ 10 ओवरों में ही 5 विकेट गंवा चुकी है. पहला मुकाबला 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ हुआ था तो वहीं दूसरा मुकाबला आज खेला गया है.
7. मिचेल स्टार्क वनडे में बनाम भारत
2010 (डेब्यू) से 2015: 20.92 पर 12 विकेट, SR: 26.83, ER: 4.67
2016-2022: 84.20 पर पांच विकेट, SR: 68.4, ER: 7.38
ये सीरीज: 11.43 पर सात विकेट, SR: 9, ER: 5.33
ALSO READ:Team India का ऑस्ट्रेलिया से वनडे सीरीज के बीच एक बड़ा ऐलान, अब इस टीम के खिलाफ सीरीज खेलेगा भारत
8. मिचेल मार्श ने वनडे करियर में आज अपना 15वां अर्धशतक लगाया है.
9. ट्रेविस हेड ने आज अपने वनडे करियर का 14वां अर्धशतक लगाया है.
10. अक्षर पटेल ने आज वनडे फॉर्मेंट में अपने 50 मुकाबले पूरे कर लिए हैं.
11. रवींद्र जडेजा ने वनडे क्रिकेट में 2500 रन पूरे कर लिए हैं.
12. वनडे रन चेज पूरा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया द्वारा लिए गए सबसे कम ओवर
66/1 7.5 ओवर बनाम यूएसए, साउथेम्प्टन, 2004 में
वेस्ट इंडीज, पर्थ, 2013 में 9.2 ओवर में 71/1
12.2 ओवर में 118/0 बनाम इंग्लैंड, सिडनी 2003
13. यह भारतीय टीम के खिलाफ वनडे (ओवर फेंके गए) में सबसे तेज लक्ष्य का पीछा किया गया है. पिछला रिकॉर्ड: न्यूजीलैंड द्वारा 14.4 ओवर में 93/2, हैमिल्टन, 2019.
14. मिचेल मार्श बनाम भारत वनडे:
12*(13), 17(14), 33(42), 102*(84), 81 (65), 66* (36)
15. वनडे में शतकीय ओपनिंग पार्टनरशिप में सबसे ज्यादा रन रेट
मार्टिन गप्टिल और ब्रेंडन मैकुलम: 105(43) – 14.65 बनाम इंग्लैंड, वेलिंगटन, 2015
मार्टिन गप्टिल और टॉम लैथम: 118*(50) – 14.16 बनाम श्रीलंका, क्राइस्टचर्च, 2015
ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श: 121*(66) – 11.00 बनाम भारत, विशाखापत्तनम, आज
मार्टिन गुप्टिल और ब्रेंडन मैकुलम: 108(61) – 10.62 बनाम श्रीलंका, क्राइस्टचर्च, 2015
ALSO READ:IND vs AUS: दूसरे वनडे में बदल जाएगी भारत की सलामी जोड़ी, रोहित के आते ही ऐसी होगी ओपनिंग जोड़ी