जडेजा केएल राहुल

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए आज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर मेहमानों को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया था। कंगारुओं ने 36 ओवरों में 188 रन बनाए और भारत को 189 रनों का लक्ष्य दिया।

इसके जवाब में टीम इंडिया ने 39.5 ओवर में 191 रन बनाए और 5 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इसी जीत के साथ 3 मैच की सीरीज में भारतीय टीम का दबदबा कायम हो गया. वही आअज के इस मैच में कई सारे स्टेट्स ओए रिकॉर्ड भी बन गए.

आज के मैच में बने कुल 11 रिकार्ड्स

1.  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 144 वनडे मुकाबले खेले गए हैं. जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 80 मैच तो वहीं भारतीय टीम ने 54 मुकाबले अपने नाम किया है. जहाँ पर 10 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं.

2. रवींद्र जडेजा ने आज इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 300 मुकाबले पूरे कर लिए हैं.

3. मिचेल मार्श ने वनडे फॉर्मेट में अपने 50 छक्के पूरे कर लिए हैं.

4. वनडे में सबसे ज्यादा बार स्टीव स्मिथ को आउट करने वाले गेंदबाज:
आदिल राशिद : 6
हार्दिक पांड्या 4

5. मिचेल मार्श ने वनडे फॉर्मेंट में आज 14वां अर्धशतक जड़ा है.

6. ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट
शेन वार्न: 999
ग्लेन मैकग्राथ: 948
ब्रेट ली: 718
मिचेल स्टार्क: 591
मिशेल जॉनसन: 590

7. केएल राहुल ने आज अपने वनडे करियर का 13वां अर्धशतक लगाया है.

ALSO READ:खत्म हुआ केएस भरत-ईशान किशन का टेंशन, Team India को मिला विकेटकीपिंग में नया ऑप्शन! रणजी में मचा रहा ग़दर, विकेटकीपिंग में है जूनियर धोनी

8. भारतीय टीम ने लगातार 8 वनडे मुकाबला जीता है. ऐसा पूरे इतिहास में मात्र तीसरी बार हुआ है.

9. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे में सेंचुरी छठे विकेट के लिए
रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या: 150*, कैनबरा 2020
सदागोप्पन रमेश और रॉबिन सिंह: 123, कोलंबो (एसएससी), 1999
महेंद्र सिंह धोनी और हार्दिक पांड्या: 118, चेन्नई, 2017
केएल राहुल और रवींद्र जडेजा: 108*, आज

10. अक्टूबर 2011 (बनाम इंग्लैंड) के बाद वानखेड़े में भारत की पहली जीत, उन्होंने अपने पिछले तीनों मुकाबले हारे हैं, जिसमें बनाम दक्षिण अफ्रीका (2015), बनाम न्यूजीलैंड (2017) और बनाम ऑस्ट्रेलियाई (2020).

11. केएल राहुल नंबर 5 पर (दिसंबर 2022 से वनडे में)
पारी: 7, रनः 280, औसत: 56
स्ट्राइक रेट: 83.08, उच्चतम: 75*, 50s/100s: 3/0

ALSO READ:IND vs AUS: पहले वनडे में कौन होगा शुभमन गिल का ओपनिंग पार्टनर? हार्दिक पांड्या ने मैच से पहले खोल दिया राज

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *