भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इस वक्त तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। विशाखापट्टनम में खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का मौका दिया है। उम्मीद है कि टीम इंडिया विरोधियों के खिलाफ विशालकाय स्कोर तैयार करने में कामयाब होगी। हालांकि, मौजूदा हालातों को देखते हुए ये काफी मुश्किल लग रहा है।
स्टीव स्मिथ ने लिया शानदार कैच
What a catch #SteveSmith #SteveSmith #rohitsharma #ViratKohli #INDvsAUS #ODI pic.twitter.com/CykMG34LDl
— Chandra Shekar (@Chandra85660345) March 19, 2023
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले से जुड़े तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में से एक वीडियो स्टीव स्मिथ की शानदार फील्डिंग से जुड़ा है। वीडियो में स्टार प्लेयर को हवा में कैच लपकते हुए देखा जा रहा है। ये शानदार नज़ारा उस वक्त का है जब सीन एबॉट की गेंद पर हार्दिक पांड्या ने कट शॉट खेलने की कोशिश की। गेंद उनके बल्ले से लगकर पीछे की ओर चली गई लेकिन स्मिथ ने उसे लपक लिया।
वायरल वीडियो मे देखा जा सकता है कि कैसे स्मिथ हवा में छलांग लगाते हुए गेंद को एक हाथ से पकड़ लेते हैं। ऐसा ही कारनामा वह पहले कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया कप्तान के लिए इस तरह से फील्डिंग करना काफी आम बात है।
भारत का टॉप ऑर्डर फ्लॉप, गिरे 6 विकेट
बात करें भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले की तो दूसरे वनडे में टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं हुई है। 86 रनों के स्कोर पर 6 विकेट गिर चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के घातक गेंदबाज मिशेल स्टार्क चार विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने शुभमन गिल, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और केएल राहुल को अपना शिकार बनाया। वहीं, विराट कोहली और हार्दिक पांड्या भी अपना गंवा चुके हैं। अब भारत की सारी उम्मीदें रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल से हैं। ये दोनों खिलाड़ी फिलहाल क्रीज पर डटे हुए हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबोट, नाथन एलिस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा।