बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4 मैच की सीरीज पर 2-1 से कब्ज़ा के बाद आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज में आज पहला वनडे मैच वानखेड़े मैदान में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या कप्तान होंगे. बता दें, इस मैच में रोहित शर्मा ही नही श्रेयस अय्यर भी बाहर होंगे. चोट की वजह से पूरा सीरीज बाहर चल रहे है.
हार्दिक पांड्या ने टॉस जीत कर चुना गेंदबाजी
वानखेड़े मैदान में दोनों टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस के बाहर होने के बाद स्टीव स्मिथ कप्तान होंगे. दोनों कप्तान टॉस के लिए मैदान में उतरे. और टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी चुना. बता दें इस मैदान में पिछली 5 मैच का रिकार्ड् लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम एक पक्ष में है. वही कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया डेविड वार्नर फिट नहीं है, अलेक्स कैरी बीमार है दोनों बाहर हो गये है. वही टॉस जीतने के बाद कप्तान बोले…
यहाँ देखें दोनों टीम की प्लेइंग XI
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, इशान किशन (डब्ल्यू), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या (सी), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (c), मारनस लाबुस्चगने, जोश इंगलिस (w), कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा