IND vs AUS: इस वक्त हर जगह एक ही गाने की धूम मची हुई है। क्रिकेट का मैदान हो या फिर ऑस्कर RRR के गाने ने हर जगह अपना झंडा गाड़ रखा है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले वनडे से पहले मैदान पर ये गाना बजा। फिर क्या था दर्शकों के साथ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान भी नाटू-नाटू गाने पर थिरकते नजर आए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहले वनडे के दौरान वानखेड़े के मैदान पर जब नाटू-नाटू सॉन्ग बजा तब विराट उस गाने पर थिरकते नजर आए। ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। विराट डांस के दौरान नाटू-नाटू गाने के स्टेप्स करते नजर आए। इस दौरान फैंस भी विराट को देख झूम रहे थे।
नाटू-नाटू पर थिरके विराट
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली दरअसल अपने आक्रामक और हल्के फुल्के दोनों ही अंदाज के लिए काफी मशहूर हैं। वे अपने इसी अंदाज से फैंस को अपना दीवाना बना लेते हैं। नाटू-नाटू गाने पर विराट कोहली ने अपने इसी हल्के फुल्के अंदाज को जाहिर किया और फैंस को खूब मनोरंजन किया। उस वक्त किंग कोहली खूब मस्ती के मूड में दिख रहे थे।
In good spirits, Virat Kohli performed the 'Naatu Naatu' dance in the first innings of the first ODI between India and Australia, at the Wankhede Stadium in Mumbai.#viratkohli #naatunaatu #odi #rrr #academyawards #oscar #oscars2023 #mumbai #viral #viralvideos #trending pic.twitter.com/kgG3Ga8vyc
— APCT NEWS (@apctnews23) March 17, 2023
‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग को मिला ऑस्कर अवॉर्ड
आपको बता दें कि, नाटू-नाटू सॉन्ग का जलवा ऑस्कर में भी देखने को मिला। दरअसल ये गाना RRR मूवी का है जिसके एक्टर राम चरण और जूनियर NTR हैं। दोनों ही साउथ के सुपरस्टार ने इस गाने पर मूवी में जमकर अपने डांस का जलवा बिखेरा है।
ये मूवी एसएस राजामौली की है और इस गाने को हाल ही में ऑस्कर के ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब का अवॉर्ड दिया गया है। इस तरह से इस गाने ने ऑस्कर अवॉर्ड जीत इतिहास भी रच दिया है। जाहिर है ये गाना भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चल रहे वनडे मैच के दौरान मैदान पर बजने के बाद विराट भी अपना कदम थिरकने से नहीं रोक सके।
ALSO READ:IND vs AUS: बीच मैच में ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, 2 खिलाड़ी अचानक हुए बाहर, 1 खिलाड़ी लौटा वतन