9 फरवरी से भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें भारतीय टीम में 2-1 से बढ़त बना रखी है।

इस सीरीज का चौथा और अंतिम मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें कि, इस मुकाबले के 4 दिन पूरे हो गए हैं। टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत के खिलाफ 480 रनों का बड़ा टारगेट रख दिया था।

भारतीय टीम ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 571 रन बनाए हैं। बता दें कि, इस टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इस मुकाबले में विराट कोहली के अलावा केएस भरत, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल ने कमाल की पार्टनरशिप कर इस बड़ी उपलब्धि को अपने नाम किया है।

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि लगातार छह बार 50 रनों से ज्यादा की अर्धशतकीय साझेदारी हुई हो। छह विकेट तक सभी बल्लेबाजों के बीच 50 रन की पार्टनरशिप देखने को मिली।

Also Read: ‘अच्छा होता करीना को जीफा वायरस हो जाता और तैमूर का कभी जन्म ही नहीं होता’, तैमुर की दादी ने सुनाया दर्दनाक किस्सा

भारतीय बल्लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

मैच की ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच 74 रनों की साझेदारी देखने को मिली। उसके बाद शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने मिलकर 113 रनों की पार्टनरशिप पूरी करी। इसके बाद विराट कोहली आए और उन्होंने शुभमन गिल के साथ 58 रनों की साझेदारी की।

इसके बाद शुभमन गिल आउट हो गए फिर विराट कोहली ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर 64 रन की साझेदारी की। इसी के साथ केएस भरत और विराट कोहली के बीच भी 84 रनों की साझेदारी देखने को मिली। विराट कोहली और अक्षर पटेल के बीच भी 150 रनों की साझेदारी हुई।

Also Read: BAN vs ENG: बांग्लादेश ने अंग्रेजो को चटाई धुल! पहली बार वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को मात दे रचा इतिहास, टी20 सीरीज किया अपने नाम

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *