IPL 2023: हार्दिक पंड्या ने केन विलियमसन के विकल्प का किया ऐलान, बल्ले और गेंद से मचाता है कहर
IPL 2023: हार्दिक पंड्या ने केन विलियमसन के विकल्प का किया ऐलान, बल्ले और गेंद से मचाता है कहर

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) में गुजरात टाइटंस के पहले मुकाबले में उसके अहम खिलाड़ी केन विलियमसन (Kane Williamson) बाउंड्री पर फील्डिंग के दौरान चोटिल हो बैठे थे। गंभीर चोट के कारण विलियमसन IPL 2023 से बाहर हो चुके हैं।

उनकी जगह गुजरात टाइटंस (GT) की टीम में श्रीलंकाई कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर दासुन शनाका (Dasun Shanaka) की एंट्री हुई है। खबरों के मुताबिक शनाका ने विलियमसन को रिप्लेस किया है। दरअसल फैंस भी IPL में शनाका को लेने की मांग लगातार ही कर रहे थे। अब शनाका जल्द ही गुजरात की तरफ से मैदान में खेलते नजर आएंगे।

दासुन शनाका ने विलियमसन को किया रिप्लेस

गौरतलब है कि श्रीलंकाई दिग्गज खिलाड़ी दासुन शनाका (Dasun Shanaka) की गिनती इस वक्त के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में की जाती है। शनाका गेंद और बल्ले से बखूबी योगदान देने की काबिलियत रखते हैं। उन्होंने साल के शुरुआत में टीम इंडिया के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।

उन्हें टी20 फॉर्मेट का खासा अनुभव भी है। शनाका ने एशिया कप 2022 में भी दवाब के मौके पर अपने शानदार खेल से श्रीलंकाई टीम को निकाला है। ऐसे में अब जल्द ही विलियमसन की जगह IPL 2023 में उनकी एंट्री होने जा रही है।

ALSO READ: IPL 2023: रोहित शर्मा के कैच के चक्कर में कार्तिक-सिराज में हुई जबरदस्त टक्कर, वायरल हो रहा विडियों

IPL 2023 से बाहर हुए विलियमसन

आपको बता दें कि, चोट के चलते केन विलियमसन IPL 2023 से बाहर हो गए हैं। न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियमसन को IPL के ओपनिंग मैच में बाउंड्री पर कैच पकड़ने के दौरान चोट लग गई थी। चोट गंभीर होने की वजह से वे पूरे IPL सीजन से बाहर हो गए हैं। गुजरात टाइटंस के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट विक्रम सोलंकी ने कहा है कि,

“टूर्नामेंट के शुरुआत में ही विलियमसन जैसे शानदार बल्लेबाज को खोना टीम को लिए वाकई काफी दुखद भरी खबर है। हम उनके जल्द से जल्द चोट से उबरने की कामना करते हैं। हम ये उम्मीद करते हैं कि वे जल्द से जल्द मैदान पर फिर से दिखेंगे।”

Read More : IPL 2023: रोहित शर्मा के कैच के चक्कर में कार्तिक-सिराज में हुई जबरदस्त टक्कर, वायरल हो रहा विडियों

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *