IPL 2023 KKR: कप्तान श्रेयस अय्यर और शाकिब अल हसन पुरे आईपीएल से हुए बाहर, टीम ने कराया इस धाकड़ विदेशी ओपनर की इंट्री
IPL 2023 KKR: कप्तान श्रेयस अय्यर और शाकिब अल हसन पुरे आईपीएल से हुए बाहर, टीम ने कराया इस धाकड़ विदेशी ओपनर की इंट्री

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीजन खेला जा रहा है। इस सीजन की शुरूआत कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए कुछ खास नहीं हुई। पॉइंट्स टेबल पर भी कोलकाता नाइट राइडर्स 0 पॉइंट के साथ सातवें नंबर पर विराजमान है। पहला मुकबला हारने के बाद एक बार फिर टीम को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि, पिछली साल टीम के कप्तान रहे बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और बांग्लादेश के ऑलराउंडर खिलाड़ी शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) आईपीएल 2023 (IPL 2023) से बाहर हो गए हैं।

टीम के 2 महत्वपूर्ण खिलाड़ी हुए बहार

टीम के विस्फोटक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपनी पीठ की सर्जरी के कारण केकेआर के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे। इसी के साथ वह जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी बाहर हो गए हैं।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इंजरी के कारण टीम से बाहर हुए वहीं शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) इस सीजन उपलब्ध नहीं रहेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों की अनुपलब्धि के कारण टीम को एक बड़ा झटका लगा है। टीम ने इस सीजन के लिए जेसन रॉय (Jason Roy) को शामिल किया है। जेसन रॉय इस साल नीलामी में अनसोल्ड थे।

इस विदेशी खिलाड़ी को टीम में किया शामिल

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय (Jason Roy) आईपीएल 2023 (IPL 2023) के लिए उनके बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपए से 2.8 करोड़ रुपए में फाइनल करने के बाद साइन किया है। उन्होंने 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पांच मैच खेले थे।

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेले गए मैचों में उन्होंने 1 अर्धशतक सहित 150 रन बनाए थे। वहीं उन्होंने इंग्लैंड के लिए 64 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें 8 शतक शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने 137.61 के स्ट्राइक रेट से उन्होंने 1522 रन बनाए थे।

Also Read: IPL 2023: ऑरेंज कैप पर ऋतुराज का राज, विराट कोहली को पीछे छोड़ टॉप पाँच में शामिल हुआ गुजरात का यह खिलाड़ी

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *