जैक कैलिस

कुछ समय बाद इंडिया की मोस्ट फेवरेट लीग आईपीएल की शुरुआत होने जा रही है। इस लीग का पहला मुकाबला गुजरात और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस लीग की शुरुआत से पहले कई क्रिकेट दिग्गज अपनी-अपनी भविष्यवाणी करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस ने भी अपनी भविष्यवाणी की है। इस भविष्यवाणी में उन्होंने बताया कि, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की ट्रॉफी किसके हाथ में जाएगी।

जैक कैलिस ने बताया कौन जीतेगा ट्रॉफी

ऑलराउंडर खिलाड़ी जैक कैलिस ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि,

यह भविष्यवाणी करना हमेशा मुश्किल होता है कि कौन सी टीम में आईपीएल प्लेऑफ में जा रही है क्योंकि टीमों में इतनी सामान्य रूप से मेल खाती हैं लेकिन मुझे ऐसा लग रहा है कि यह मुंबई इंडियन और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने जा रहा है जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ट्रॉफी लेने जा रही है।

बता दें कि, आईपीएल के इतिहास में दिल्ली कैपिटल्स में एक भी ट्रॉफी को अपने नाम नहीं किया है। 2020 में दिल्ली कैपिटल फाइनल में मुंबई इंडियंस मुकाबला किया था जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा। इस तरह से वह 2020 में उप विजेता रही थी। वही मुंबई इंडियंस ने 2013, 15, 17 ,19 और 20 में आईपीएल का खिताब जीता है।

जैक कैलिस ने भी खेले कई मुकाबले

इस बार का आईपीएल काफी रोमांचक होने जा रहा है इसका पहला मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा वही इसका आखरी और फाइनल मुकाबला भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में देखने को मिलेगा। इसी के साथ आईपीएल के मैच मोहाली, लखनऊ, हैदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली कोलकाता ,जयपुर, मुंबई गुवाहाटी और धर्मशाला में मैच खेलेंगे।

अगर जैक कैलिस की बात की जाए तो, उन्होंने भी आईपीएल के कई मुकाबले खेलने हैं। बता दें कि 2008 से 2010 तक वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 2011 से 2014 तक कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे थे। इस दौरान उन्होंने 98 मैचों में 28.55 की औसत और 109.23 की स्ट्राइक रेट से 2,427 रन बनाए है। इसी के साथ उन्होंने 17 अर्धशतक बनाए है।

Also Read: IPL 2023: जसप्रीत बुमराह की जगह अर्जुन तेंदुलकर करेंगे डेब्यू ! रोहित शर्मा ने कर दिया साफ़

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *