31 मार्च से आईपीएल के नए सीजन की शुरूआत होने जा रही है। इस सीजन का पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस नए सीजन की शुरुआत से पहले आईपीएल फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि, 2013 में स्पॉट फिक्सिंग में फंसने वाले श्रीसंत एक बार फिर आईपीएल में शिरकत देते हुए नजर आएंगे।

कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे श्रीसंत

हाल ही में आधिकारिक प्रसारक स्टार स्पोर्ट्स ने स्टार खिलाड़ियों से सजी कमेंट्री पैनल की घोषणा कर दी है। आईपीएल की कमेंट्री पैनल में इस बार पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत को भी शामिल किया गया है।

ऐसे में 2023 के आईपीएल में श्रीसंत एक बार फिर कमेंट्री करते हुए नजर आएंगे। इस कमेंट्री में उनके साथ टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले दो कप्तान पॉल कोलिंगवुड और आरोन फिंच भी इस कमेंट्री पैनल में नजर आएंगे।

Also Read: WTC 2023: प्वाइंट्स टेबल में आया बड़ा बदलाव, अब बदल गई है पूरी तस्वीर, यह टीम पहुंचा टॉप पर, देखें रैंकिंग

आईपीएल 2023 में ये दिग्गज भी होंगे शामिल

भारत की ओर से इस पैनल में लीजेंड ओपनर सुनील गावस्कर वीरेंद्र सहवाग के साथ पूर्व महिला क्रिकेटर मालती राज भी शामिल होंगी। इसी के साथ भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह के साथ मोहम्मद कैफ जुड़ेंगे। इस लाइन अप में पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान भी देखने को मिलेंगे।

इसी के साथ इस पैनल में ओपनर मुरली विजय और लक्ष्मीपति बालाजी के साथ सुब्रमण्यम बद्रीनाथ भी फैंस को इल पैनल में नजर आएंगे। इसी के साथ पूर्व पूर्व आईपीएल कोच जैक्स कैलिस स्टार स्पोर्ट्स पैनल में अपना डेब्यू करेंगे। इसी के साथ केकेआर के मेंटर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड हसी और सीएसके के लीजेंड मैथ्यू हेडन कैलिस और पीटरसन के साथ जुड़ेंगे।

Also Read: IND vs AUS: बेमौसम बारिश ने तोड़ा क्रिकेट फैंस का दिल, तीसरे वनडे पर मंडरा रहा खतरा, ड्रॉ हो जाएगी सीरीज!

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *