IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से पटखनी दे दी है और इस तरह से सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मुंबई के वानखेड़ स्टेडियम में खेला गए पहले वनडे मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी कंगारू टीम महज 35.4 ओवर में महज 188 रनों पर ढेर हो गई।
वहीं 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 39.5 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल नाबाद मैच विनिंग 75 रनों की पारी खेली।
केएल राहुल ने इन्हें दिया जीत का श्रेय, जडेजा की तारीफ़
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच पहले वनडे में शानदार पारी खेलने के बाद टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल ने कहा कि,
“हमने देखा कि तीन विकेट जल्दी गिर गए, स्टार्क गेंद को अच्छी तरह से स्विंग करा रहे थे और जब वे गेंद को वापस अंदर लाते हैं, तो वह एक खतरनाक गेंदबाज होते हैं। बस सामान्य क्रिकेट शॉट खेलने की कोशिश की। कुछ बाउंड्री शुरु में लगने से मेरी नर्वसनेस ठीक हो गई थी। मैंने शुभमन, हार्दिक और जडेजा के साथ बल्लेबाजी की। हम यही चाहते थे कि हम मोमेंटम बना के रखें क्योंकि विकेट से गेंदबाजों को काफी मदद मिल रही थी।
हम सकारात्मक रहना चाहते थे और ढीली गेंदों पर हिट करना चाहते थे। अगर हम बिना फुटवर्क के अच्छे हैं तो हम अच्छा कर सकते हैं और जडेजा के साथ बल्लेबाजी करना मजेदार रहा। उनके आने से मुझे कुछ ढीली गेंद मिली। बेहतरीन गेंदबाजों के साथ ऐसा होता है। जड्डू ने अच्छी बल्लेबाजी की और वे विकेटों के बीच कड़ी मेहनत करते हैं। वे शानदार फॉर्म में हैं और उन्हें पता है कि ऐसे हालात में क्या करना है।
जब हमने शुरुआत की थी तो मुझे नहीं लगा था कि पिच से गेंदबाजों को इतनी मदद मिलेगी। एक बार जब शमी अपने दूसरे स्पैल के लिए वापस आए तो उन्होंने कमाल कर दिखाया। जो भी टीम जीतना चाहती है उसे बीच के ओवरों में विकेट लेने होंगे। जब उछाल होता है तो मैं विकेट कीपिंग करना पसंद करता हूं। जब यह धीमा और नीचा होता है तो यह थोड़ा चुनौतीपूर्ण होता है। यह शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण होता है। गेंद इधर-उधर घूम रही थी और मुझे यहां वानखेड़े में खेलने में मजा आता है।”
ALSO READ:IND vs AUS: बीच मैच में ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, 2 खिलाड़ी अचानक हुए बाहर, 1 खिलाड़ी लौटा वतन