टीम इंडिया में जगह बना पाना आसान काम नहीं है। ये जानते हुए भी क्रिकेटर्स कड़ी मशक्कत के बाद मिले इस मौके को यूं ही बर्बाद कर देते हैं। जिसके बाद टीम में एंट्री के दरवाज़े उनके लिए बंद हो जाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक क्रिकेटर के विषय में बताएंगे जो अपने खराब प्रदर्शन की वजह से सेलेक्टर्स की अनदेखी का शिकार हो रहा है।
शानदार मौके को भुनाने में नाकाम साबित हुए कुलदीप
हम बात कर रहे हैं कि तेज गेंदबाज कुलदीप सेन की। हाल ही में इस खिलाड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने का मौका मिला था। सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया था। भारतीय कप्तान ने सेन को प्लेइंग 11 में भी जगह दी।
लेकिन गेंदबाज इस मौके को भुनाने में नाकाम साबित हुए। उन्होंने इतनी घटिया गेंदबाजी की भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 185 रनों को डिफेंड करना मुश्किल हो गया। इसके बाद से सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी से निगाहें फेर लीं और उनकी जगह तेज गेंदबाज उमरान मलिक को टीम में शामिल कर लिया।
उमरान मलिक ने की अपनी जगह पक्की
बता दें कि जम्मू एक्सप्रेस के नाम से मशहूर तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने 150 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करते हुए खूब सुर्खियां बटोरीं। आईपीएल के पिछले सीजन में उमरान ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया और टीम इंडिया में एंट्री की। उमरान को ये मौका कुलदीप सेन की सिर्फ एक गलती की वजह से मिला।
बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाज ने सिर्फ 5 ओवर गेंदबाजी करते हुए 7.40 के इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए 37 रन लुटा दिए थे। वनडे फॉर्मेट में इस इकॉनमी रेट से रन लुटाने का खामियाजा उन्हें टीम से अपनी जगह खोकर चुकाना पड़ा।
कुलदीप ने तोड़ा कप्तान का भरोसा
गौरतलब है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप सेन पर भरोसा जताते हुए उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल डेब्यू का मौका दिया था। लेकिन इस खिलाड़ी ने कप्तान के भरोसे को तोड़ दिया। उनकी जगह उमरान मलिक टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन गए हैं। जम्मू-कश्मीर के युवा गेंदबाज ने अपने अब तक के करियर में 8 वनडे मैच खेले हैं। इनमें मलिक ने 13 विकेट हासिल किए हैं।