NZ vs SL: इंटरनेशनल क्रिक्रेट मैच में पहली बार महिला अंपायर ने संभाली कमान, इस मामले में रच दी इतिहास
NZ vs SL: इंटरनेशनल क्रिक्रेट मैच में पहली बार महिला अंपायर ने संभाली कमान, इस मामले में रच दी इतिहास

NZ vs SL: न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज (T20 Series) खेली जा रही है। इस सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं 8 अप्रैल को इस सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस सीरीज में दोनों टीमों ने एक-एक जीत से बराबरी कर रखी है। 8 अप्रैल को खेले जाने वाला मुकाबला अंतिम और निर्णायक मैच होगा। 5 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले को 9 विकेट से जीता।

न्यूजीलैंड vs श्रीलंका मुकाबले में रचा इतिहास

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 19 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए न्यूजीलैंड ने 14.4 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया।

न्यूजीलैंड की जीत के साथ इस मुकाबले में एक इतिहास भी रचा गया है। बता दें कि, वैसे तो इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बार महिला अंपायर को अंपायरिंग करते हुए देखा है लेकिन मेंस क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ कि किसी महिला अंपायर ने अंपायरिंग की हो। बता दे कि, न्यूजीलैंड की महिला अंपायर किम कॉटन (Kim Cotton) ने बुधवार को ऐसा करके इतिहास रच दिया।

Also Read: IPL 2023 Points Table: बना गया पॉइंट टेबल का समीकरण, पहले नंबर पर पहुंचा राजस्थान, चेन्नई-मुंबई का हुआ दुर्गति, देखें पूरा पॉइंट टेबल

पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय मैच में करी अंपायरिंग

न्यूजीलैंड और श्रीलंका (NZ vs SL) के बीच खेली गई तीन मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में अंपायरिंग करके अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया। पुरुष सदस्य टीमों के बीच पुरुषों के अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग करने वाली किम कॉटन (Kim Cotton) पहली महिला अंपायर बन गई है।

न्यूजीलैंड की महिला अंपायर किम कॉटन (Kim Cotton) कई बड़े मैचों में अंपायरिंग कर चुकी है उन्होंने अब तक दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 24 महिला वनडे और 54 महिला टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अंपायरिंग की है। इसके अलावा उन्होंने 6 फर्स्ट क्लास 4 लिस्ट ए और टी-20 मैचों में अंपायरिंग की है।

Also Read: IPL 2023: रोहित शर्मा के कैच के चक्कर में कार्तिक-सिराज में हुई जबरदस्त टक्कर, वायरल हो रहा विडियों

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *