इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 16वां सीजन चल रहा है। इस सीजन का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग (CSK) के बीच खेला गया था। वहीं इस लीग के 16 वें सीजन के सात मुकाबले खेले जा चुके हैं। जैसे-जैसे आईपीएल के मैच खेले जा रहे हैं वैसे- वैसे ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस काफी रोमांचक होती जा रही है।
बता दें कि, बीते मंगलवार को दिल्ली और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला गया था। इस मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की पोजीशन में खास बदलाव नहीं हुआ लेकिन टॉप फाइव लिस्ट में थोड़े बदलाव देखे गए हैं।
ऑरेंज कैप के टॉप 5 में शामिल हुआ ये खिलाड़ी
मौजूदा समय में ऑरेंज कैप (Orange Cap) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ओपनर खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के पास है। वही पर्पल कैप (Purple Cap) पर कब्जा मार्क वुड (Mark Wood) ने कर रखा है। अन्य खिलाड़ी भी इस रेस में शामिल हो गए हैं। बता दें कि, गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudarshan) ने ऑरेंज कैप के लिए टॉप 5 में एंट्री कर ली है। इसी के साथ रनों के मामले में उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को भी पछाड़ दिया है।
चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड अभी भी 149 रन बनाकर शीर्ष पर चल रहे हैं। वहीं लखनऊ सुपरजाइंट्स के काइल मेयर्स 126 रनों के साथ दूसरे नंबर पर विराजमान है। वहीं मुंबई इंडियंस टीम के तिलक वर्मा 84 रनों के साथ तीसरे से चौथे स्थान पर खिसक गए है।
विराट कोहली को छोड़ा पीछे
मौजूदा समय में डेविड वार्नर 90 रनों के साथ तीसरे नंबर पर आ गए हैं और गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन ने विराट कोहली को पछाड़कर हुए टॉप फाइव में एंट्री लेनी है। विराट कोहली के 82 रन है वहीं 2 पारियों में साईं सुदर्शन 84 रन बना लिए हैं।
पर्पल कैप की बात करें तो इस रेस में टॉप पर लखनऊ सुपरजाइंट्स के तेज गेंदबाज मार्क वुड चल रहे हैं। वहीं दूसरे स्थान पर गुजरात टाइटंस के राशिद खान है। इसी के बाद तीसरे नंबर पर लखनऊ के रवि बिश्नोई चौथे नंबर पर मोहम्मद शमी अपाचे नंबर पर यूज़वेंद्र चहल बने हुए हैं।
Also Read: IPL 2023: रोहित शर्मा के कैच के चक्कर में कार्तिक-सिराज में हुई जबरदस्त टक्कर, वायरल हो रहा विडियों