बॉर्डर गावस्कर सीरीज के समाप्त होने के बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली भारतीय टीम को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा।

22 मार्च को खेले गए अंतिम और निर्णायक मुकाबले में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारतीय टीम को 21 रनों से मात दी। बता दें कि, कंगारू टीम ने भारत के लिए 270 रनों का लक्ष्य रखा था जिसके जवाब में भारतीय टीम 10 विकेट के नुकसान पर 248 रन ही बना पाई।

सूर्यकुमार यादव के बारे में रोहित शर्मा ने कहीं ये बात

इस मुकाबले में हारने का सबसे बड़ा कारण खराब बल्लेबाजी ही रहा। बता दें कि, पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपना कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पा रहे हैं। ऐसे में सीरीज हारने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर सूर्यकुमार यादव के बारे में खुलकर कहा।

टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मैच टीम भी गेम खेल पाए यह किसी के साथ भी हो सकता है वह तीन बेहतरीन गेंदों पर आउट हुआ।

Also Read: IND vs AUS: ‘उसने ही मैच पलटा वरना हम हार जाते’, भारत से ट्रॉफी छिनने के बाद बोले कप्तान स्टीव स्मिथ

बैटिंग ऑर्डर चेंज करने का कारण

उन्होंने आगे कहा कि, इस मैच की बात करें तो उसने शॉट गलत चुन लिया था। उसे पहले से जानते हैं कि वह स्पिन के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करता है इसलिए हमने उसे बात के लिए बचा कर रखा था जिसमें वह आखिरी के 15-20 ओवर में खुलकर बल्लेबाजी कर सके।

कप्तान ने आगे कहा कि, यह किसी के साथ भी हो सकता है लेकिन उसके अंदर क्वालिटी भी है और क्षमता भी है। बस वह ऐसे दौर से गुजर रहा है। बता दें कि वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। वहीं 22 मार्च को खेले गए मुकाबले में कप्तान ने उन्हें सातवें नंबर पर बैटिंग करने के लिए भेजा।

Also Read: IND vs AUS: 2-1 से वनडे सीरीज गंवाने के बाद फूट पड़ा रोहित शर्मा का गुस्सा, इन बल्लेबाजों को जमकर कोसा

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *