मौजूदा समय में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। बता दें कि, इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले की बात की जाए तो, इसमें कप्तान रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालते हुए नजर आ रहे हैं। टॉस जीतकर हार्दिक पांड्या ने पहले गेंबाजी करने का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम 10 विकेट के नुक्सान पर 188 रन ही बना पाई।
साले की शादी में शामिल हुए रोहित शर्मा
इसी कड़ी में रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में रोहित शर्मा को जमकर डांस करते हुए देखा जा सकता है।
बता दें कि. रोहित शर्मा अपने साले की शादी में शामिल हुए हैं जिसके कारण वह पहले वनडे मुकाबले में हिस्सा नहीं ले पाए। अपनी पत्नी रितिका के साथ अपने साले की शादी में जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।
साले की शादी में खूब नाचे रोहित शर्मा, पत्नी ऋतिका के साथ डीजे पर खूब थिरके 'Hitman'@ImRo45 | #RohitSharma pic.twitter.com/noem9FwJ4f
— News24 (@news24tvchannel) March 17, 2023
Also Read: IND vs AUS: केएल राहुल ने दिखाया विकेटकीपिंग का क्लास, लपक कर पकड़ा स्मिथ का कैच, देखें वीडियो
पत्नी रितिका संग लगाए ताबड़तोड़ ठुमके
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका के साथ डांस फ्लोर पर जमकर नाचते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि, इस दौरान उन्होंने काली कलर की शेरवानी पहन रखी है वही उनकी पत्नी रितिका ने सिल्वर कलर का लहंगा पहना हुआ है।
हिटमैन और रितिका दोनों ही पंजाबी गाने पर जमकर ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। रोहित का यह वीडियो सोशल मीडिया पर उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इसी के साथ कई फैंस उनके इस वीडियो पर कमेंट करते हुए भी नजर आ रहे हैं।