22 मार्च को ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से करारी हार का सामना करना पड़ा।
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया टीम ने 49 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 269 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 10 विकेट खोकर सिर्फ 248 रन ही बना सकी। ऐसे में भारतीय टीम को यह मुकाबला 29 रनों से गंवाना पड़ा।
चोट पर किए गए सवालों पर बीसीसीआई को घेरा
ऑस्ट्रेलिया टीम से करारी हार मिलने के बाद रोहित शर्मा ने एक बार फिर खिलाड़ियों की चोट पर किए गए सवालों पर बीसीसीआई को घेरा। तीसरे वनडे मुकाबले के खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने खिलाड़ियों के लिए बीसीसीआई को घेरा।
उन्होंने कहा कि, भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त रहा जिस वजह से खिलाड़ियों को नियमित आराम करने का समय नहीं मिलता है और नतीजा यह रहता है कि प्रमुख खिलाड़ी लगातार छोटे हो रहे हैं।
Also Read: IND vs AUS: ‘इस पिच पर उनको हराने के लिए 250 का लक्ष्य बहुत था’, सीरीज जीतने के बाद बोले एश्टन एगर
वर्ल्ड कप तक बेस्ट 15 खिलाड़ी मिलने की उम्मीद
इसी के साथ रोहित शर्मा ने कहा कि, चोटिल खिलाड़ियों का उपलब्ध ना होना चिंता का विषय है हमारे वह खिलाड़ी चोट भारत जो नियमित रूप से प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे हैं मगर सच कहूं तो सब अपना बेस्ट दे रहे हैं।
कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, हम खिलाड़ियों के मैनेजमेंट पर ध्यान दे रहे हैं जैसा कि आप देख रहे हैं कि हम कई खिलाड़ियों को समय-समय पर आराम दे रहे हैं हम अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहे हैं मैं स्पेशलिस्ट नहीं हूं जो बता सकूं कि बार-बार इंजरी क्यों हो रही है मेडिकल टीम इस पर ध्यान दे रही है और वर्ल्ड कप तक हमें अपने बेस्ट 15 खिलाड़ी मिलने की उम्मीद है।