31 मार्च से वर्ल्ड की मोस्ट पॉपुलर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (आईपीएल) के सोलवे सीजन का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच देखने को मिलेगा।

आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत से पहले विशेषज्ञों द्वारा टीमों और खिलाड़ियों को लेकर भविष्यवाणी का सिलसिला जारी है। इसी के साथ सभी क्रिकेट दिग्गज टीमों को लेकर अपनी राय देते हुए नजर आ रहे हैं। कई क्रिकेट जगत कह रहे हैं कि, इस बार सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2023 का खिताब जीतेगी। वहीं कुछ को लग रहा है कि मुंबई इंडियन और दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी काफी मजबूत है।

RCB की गेंदबाजी को बताया सबसे बेस्ट

इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने भी अपनी राय रखी है। उन्होंने आईपीएल 2023 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बॉलिंग अटैक को सबसे दमदार बताया। कमेंटेटर संजय मांजरेकर का कहना है कि, आरसीबी के पास सबसे अच्छी गेंदबाजी आक्रमण है। उनका मानना है कि, आरसीबी में बेसिक को कवर किया है उनकी गेंदबाजी में गहराई है।

संजय मांजरेकर का मानना है कि, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की गैर मौजूदगी के बावजूद आरसीबी का बॉलिंग अटैक घातक है। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि, आरसीबी की तेज गेंदबाजी में गहराई है। अगर हेजलवुड फिट भी नहीं है तो उनके पास टॉपले है। स्पिन में उनके पास हंसरंगा जैसे प्लेयर हैं। उनके पास मोहम्मद सिराज और हर्ष पटेल है उनकी बॉलिंग परफेक्ट है और यहां तक के ग्लेन मैक्सवेल भी गेंदबाजी कर सकते हैं मेरे अनुसार आईपीएल 2023 का बेस्ट बोलिंग अटैक आरसीबी का है और यह उनका कंबाइंड एक्सफेक्टर है।

Also Read: WPL 2023: मुंबई इंडियंस की ये खिलाड़ी अपने खूबसूरती के लिए हुई थी वायरल, अब ट्रॉफी जिताने पर दिया ये बयान

आरसीबी टीम 2023: पूरी टीम

विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल

Also Read: वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, टी20 में ठोक दिया अब तक सबसे तेज शतक, तोड़ डाला क्रिस गेल का रिकॉर्ड

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *