आईपीएल 2023 का 16वां सीजन 31 मार्च से शुरु होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी सत्र का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इस सत्र का पहला मुकाबला मार्च के अंत  में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। आईपीएल 2023 के 16वें सीजन में 18 डबल हैडर मुकाबले खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमों ने तैयारियां शुरु कर दी हैं। इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स के दो प्लेयर्स के रुप में तगडा झटका लगा है। बताया जा रहा है कि टीम के 2 विदेशी प्लेयर्स को उनके स्वदेशी बोर्ड ने एनओसी देने से इनकार कर दिया है।

ALSO READ: KKR को लगने वाला है बड़ा झटका, Shreyas Iyer पर डॉक्टर ने दिया बड़ा अपडेट, शाहरुख़ खान को सुनकर लगेगा बड़ा झटका

बोर्ड ने किया NOC देने से इनकार

बता दें कि आईपीएल 2023 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को तगड़ा झटका लगा है। टीम के 2 प्लेयर्स को उनके स्वदेशी बोर्ड ने अनापत्ति प्रामण पत्र यानी एनओसी देने से इनकार कर दिया है। ऐसे में इन खिलाड़ियों का टूर्नामेंट में खेलना मुश्किल माना जा रहा है। हम बात कर रहे हैं बांग्लादेश के धाकड़ प्लेयर शाकिब अल हसन और लिट्टन दास की। इन दोनों खिलाड़ियों को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2023 के ऑक्शन में टीम में शामिल किया। अब इन दोनों प्लेयर्स का खेलना मुश्किल माना जा रहा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने इन्हें एनओसी देने से इनकार कर दिया है।

मालूम हो कि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन और स्टार प्लेयर लिट्टन दास अपने विस्फोटक प्रदर्शन के लिए मशहूर हैं। लिट्टन टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी करते हैं और विरोधी गेंदबाजों की मैच की शुरुआत से ही खबर लेते हुए नजर आते हैं। वहीं, शाकिब अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से विरोधियों को हार का स्वाद चखाने में माहिर हैं। लेकिन अब इन खिलाड़ियों का आईपीएल 2023 में खेलना मुश्किल माना जा रहा है। ऐसे में केकेआर को इनकी कमी खलेगी।

कप्तान के खेलने पर भी संशय

गौरतलब है कि शाकिब अल हसन और लिट्टन दास के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स को टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर के रुप में एक और झटका लग सकता है। बताया जा रहा है कि खिलाड़ी की पीठ की चोट उनके लिए मुसीबत बन सकती है। इसकी वजह से मौजूदा वक्त में जारी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज का भी नहीं बन पाए हैं।

आईपीएल 2023 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की फाइनल टीम:

श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, रिंकू सिंह, नारायण जगदीशन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड वीज, कुलवंत खेजरोलिया, मनदीप सिंह, लिटन दास, शाकिब अल हसन।

ALSO READ: IPL 2023: नीलामी में KKR ने ख़रीदा अब इस विदेशी खिलाड़ी ने जताई महेंद्र सिंह धोनी के साथ खेलने की इच्छा, कहा- दुर्भाग्य से मैं उनके साथ नहीं खेला

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *