भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन अक्सर अपनी बल्लेबाजी के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं। इसी कड़ी में शिखर धवन ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

शिखर धवन ने बताया कि, जब वह महज 14 या 15 साल के थे तब उन्होंने अपना एचआईवी टेस्ट कराया था। बता दें कि, एचआईवी को सेक्सुअल ट्रांसमिटेड डिजीज माना जाता है। ऐसे में शिखर धवन ने महज 15 साल की उम्र में इस बीमारी का टेस्ट करवाया था।

इस कारण से करवाया एचआईवी टेस्ट

एक इंटरव्यू के दौरान गब्बर नाम से मशहूर शिखर धवन में बताया कि, उन्होंने अपना पहला टैटू पीठ पर बनवाया था मगर उन्हें डर लगा। जिसे के चलते उन्होंने अपना एचआईवी टेस्ट कराना पड़ा।

उन्होंने कहा कि, “जब मैं 14 या 15 साल का था तब मनाली गया था और घरवालों को बिना बताए अपनी पीठ पर टैटू बनवाया था।” इसके साथ उन्होंने कहा कि, “मैंने करीबन तीन चार महीने अपने घरवालों को टैटू के बारे में कुछ नहीं बताया।‌”

Also Read: मुंबई इंडियंस बनी चैंपियन, तो हेले मैथ्यूज पर हुई डबल अवार्ड की बारिश, ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ और पर्पल कैप के साथ इतने हुई पैसों की बरसात

अपने पहले टैटू को लेकर कही ये बात

गब्बर आगे कहते हैं कि, जब मेरे पिता को इस बारे में पता चला उन्होंने मेरी खूब पिटाई की मैं टैटू बनवाने के बाद दर्द ही गया क्योंकि पता नहीं था कि कितने लोगों के लिए उस हुई का इस्तेमाल किया गया हो मैंने जाकर अपना एचआईवी टेस्ट कराया और भगवान की कृपया रही कि यह नेगेटिव निकला।

इसी के साथ उन्होंने बताया कि, उन्होंने अपना पहला टैटू कौन सा बनवाया उन्होंने कहा कि मैंने पीठ पर स्कार्पियो का टैटू बनवाया था उस समय मेरी सोच रही थी कि कुछ अलग करना है फिर मैंने इस पर डिजाइन बनवाई। उन्होंने बताया कि आगे चलकर उन्होंने अपने हाथ पर भगवान शिव का टैटू बनवाया इसी के साथ उन्होंने अर्जुन का भी टैटू बनवाया हुआ है।

Also Read: WPL 2023: ‘आज पता लगा ट्रॉफी जीतने के बाद कैसा लगता है’, मुंबई को चैंपियन बनाने के बाद कप्तान हरमनप्रीत का बयान

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *