सौरव गांगुली

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज खेली गई थी। इस सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है। बता दें कि, इस सीरीज का चौथा और आखरी मुकाबला ड्रा होगया था।

बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले दो मुकाबलों में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ने ओपनिंग की थी लेकिन लगातार खराब परफॉरमेंस के बाद तीसरे और चौथे मैच में उन्हें शुभमन गिल ने रिप्लेस कर दिया था।

शुभमन गिल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में भले ही शुभमन गिल अपना दमदार परफॉरमेंस ना दिखा पाए हो परंतु अहमदाबाद में खेले गए आखिरी और चौथे टेस्ट मुकाबले में उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया।

चौथे टेस्ट मुकाबले में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के छक्के छुड़ा दिए थे। अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में उन्होंने 235 गेंदों पर 128 रनों की शानदार पारी खेली। इस विस्फोटक पारी में 12 चौके और एक छक्का शामिल था।

Also Read: IND vs AUS: घातक गेंदबाजी के दमपर रविचंद्रन अश्विन ने अपने नाम किया अनोखा रिकॉर्ड, सुनकर रह जाएंगे हैरान!

सौरव गांगुली का शुभमन गिल पर बड़ा बयान

इसी कड़ी में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का शुभमन गिल पर एक बड़ा बयान सामने आया है। गांगुली का कहना है कि, 23 साल के शुभमन गिल डब्लूटीसी फाइनल में भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा जरूर होंगे।

इसके आगे उन्होंने कहा कि, ‘सबसे पहले भारतीय टीम को शुभकामनाएं कि ऑस्‍ट्रेलिया को मात दी। भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया में सीरीज जीती। इंग्‍लैंड में सीरीज जीती। भारतीय टीम में डब्‍ल्‍यूटीसी फाइनल जीतने का भी दम है। बल्‍लेबाजी अच्‍छी करें। स्‍कोरबोर्ड पर 350-400 रन लगाए और आपकी स्थिति जीत की होगी। हां मैंने देखा कि शुभमन गिल ने टीम में अपनी जगह दोबारा बनाई। पिछले छह-सात महीनों में उन्‍होंने शानदार प्रदर्शन किया। उन्‍हें और क्‍या करने की जरुरत है? वो अब नियमित खिलाड़ी हैं।’

Also Read: IPL 2023 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के इस खिलाड़ी के साथ हुआ धोखा! हो गया भारी नुकसान

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *